मसौढ़ी : धनरूआ थाना के भोलाचक की एक किशोरी को बीते एक वर्ष से उसके जीजा के भाई के द्वारा यौनशोषण करने व शादी कर फिर उसे अपनाने से इन्कार करने का मामला प्रकाश में आया है .इस संबंध में किशोरी द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस किशोरी को भी थाने पर रोक लिया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों नाबालिग हैं. इस वजह से मामले को पटना स्थित स्पेशल कोर्ट में भेजा जा रहा है .
इस संबंध में भोलाचक गांव की 17 वर्षीया किशोरी ने आरोप लगाया है कि मेरे चचेरे जीजा के भाई सह नालंदा के नगरनौसा थाना के खपूरा निवासी अमन उर्फ कुंदन कुमार अक्सर मेरे घर आते- जाते रहते थे .इसी बीच दोनों में प्रेम संबंध हो गया .इधर, बीते एक वर्ष से कुंदन शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा .शादी के लिए जब भी कहती उम्र को बाधक बता टाल देता .किशोरी ने आरोप लगाया है कि बीते शुक्रवार को काफी दबाव डालने के बाद कुंदन ने धनरूआ के बीर महादेव स्थान में उसके साथ शादी रचा ली .
शादी की खबर सुन कुंदन के घर से उसके भाई अरुण कुमार एवं सूरज के साथ उसकी बहन सुनीता उसके घर आ धमकी और कुंदन को लेकर जाने लगी .जब इसका हमारे व हमारे घर वालों द्वारा विरोध किया गया, तो उनके द्वारा मारपीट करते हुए धमकी दी गयी कि हम इस शादी को नहीं मानते .तुम्हे जहां जाना है जाओ .