पटना: बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति और जदयू के वरिष्ठ नेता ताराकांत झा का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न किया गया. उनका कल निधन हो गया था.
बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के शिवनगर गांव में जन्मे 86 वर्षीय झा ने पटना के एक निजी नर्सिंग होम में कल इलाज के दौरान दम तोड दिया था. झा के पार्थिव शरीर को उनके पुत्र कौशल किशोर ने मुखाग्नि दी.
झा को अंतिम विदाई देने वालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री पीके शाही, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, गिरीराज सिंह सहित राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की हस्तियां शामिल थी.