पटना: बिहार के सीतामढी लोकसभा सीट के दो मतदान केंद्रांे पर पुनर्मतदान के दौरान 57.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि सीतामढी लोकसभा सीट के इन दोनों मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के दौरान 57.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सीतामढी संसदीय क्षेत्र सहित कुल सात लोकसभा सीटों के लिए गत सात मई को हुए मतदान के बाद निर्वाचन आयोग ने गत आठ मई को सीतामढी के इन दोनों मतदान केंदों पर पुनर्मतदान कराए जाने का निर्देश दिया था.