सासाराम : बिहार के रोहतास जिले के सासाराम मंडल कारा के विचाराधीन कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि मृतक कैदी का नाम सेतलाल साह (75) हैं और उसकी मौत के कारणों की जांच के लिए चिकित्सकीय दल का गठन किया गया है.
दरिहट थाना अंतर्गत धरहरा गांव निवासी सेतलाल साह के घर से पिछले साल अवैध शराब बरामद हुई थी और उक्त मामले में गत पांच मई को उसने डेहरी स्थित अदालत में आत्मसमर्पण किया था जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जिला मुख्यालय सासाराम स्थित मंडल कारा में भेज दिया गया था. जेल सूत्रों का कहना है कि बीती रात साह को सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज सुबह उसे दम तोड दिया.