ग्रामीणों ने पंपसेट चला कर पाया आग पर काबू
महिषी (सहरसा) : क्षेत्र के तेलवा पूर्वी पंचायत के लक्ष्मीनियां गांव में शनिवार के दोपहर बाद अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग दो दर्जन घर जल गया. चिलचिलाती धूप में आग की लपटों पर काबू पाने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करना पड़ा. स्थानीय लोगों के अलावा लिलजा, आराघाट सहित आसपास के ग्रामीणों ने पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाने में सफलता पायी.
आगजनी में अल्पसंख्यक व महादलित परिवारों के घरों में रखा जेवर, बरतन, अनाज, कपड़ा सहित सभी आवश्यक चीजें जल गयी. घरों में बंधी पांच बकरियां भी झुलसने से मौत हो गयी. अगलगी में अगिAदेव सादा, लक्ष्मी सादा, उपेंद्र सादा, राजकिशोर सादा, सुशील सादा, विजेंद्र सादा, अनिल सादा, सुनील सादा, मो एजाल, मो इसलाम, मो अशरफ, मो लुकमान, मो रिजवान, अब्दुल सलाम, मो समद, मो रूस्तम, रामसेवक सादा, कपिलदेव सादा, असदुल्ला, मो भीखो, मो फिरोज, मसो जमीला खातून आदि का घर जल गया.
जानकारी के अनुसार इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रशासन को मोबाइल से त्रहिमाम संदेश भेजने पर अगिAशामक भी घटना स्थल के लिए रवाना हुई, लेकिन उसके स्थल पर पहुंचने से पूर्व आग पर काबू पा लिया गया था. गांव के संकरे व तंग गली में अगिAशामक भी फंस चुका था व लोग पानी से लदे इस गाड़ी को बाहर निकालने में लगे थे.