Advertisement
मां-बेटे की सरकार ने देश को लूटा : मोदी
गोपालगंज/सीवान/मोतिहारी भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोपालगंज, सीवान व मोतिहारी की अपनी चुनाव सभाओं में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मां-बेटे की कांग्रेस सरकार ने पिछले चुनाव में 10 करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था, लेकिन […]
गोपालगंज/सीवान/मोतिहारी
भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोपालगंज, सीवान व मोतिहारी की अपनी चुनाव सभाओं में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मां-बेटे की कांग्रेस सरकार ने पिछले चुनाव में 10 करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया. ये देश को धोखा देनेवाले लोग हैं. ऐसे धोखेबाजों को हमारे देश में माफ नहीं किया जाता.
गोपालगंज के तिलंगही मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि राहुल भैया कल गोपालगंज आये थे. लोगों से फिर वादा किया है कि अब घड़ी चाइना मेड नहीं, गोपालगंज मेड होगी. यहां घड़ी बनाना संभव है क्या? यहां तो चीनी मिलें लगाने और बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू कराने की जरूरत है. यहां के किसानों की रोटी गन्ना पर टिकी है. जब तक हमारे गन्ना किसान समृद्ध नहीं होंगे, गांव समृद्ध नहीं होगा. तब तक बिहार और देश समृद्ध नहीं होगा. राहुल भैया उलटी गंगा बहाना चाहते हैं. हम गांव और किसान के घर से विकास की गाड़ी चलाना चाहते हैं. आज किसानों को उपज के अनुसार मेहनताना नहीं मिल पा रहा है.
सीवान के कंधवारा प्राथमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि यह चुनाव सीवान में अमन, चैन व शांति चुनने का चुनाव है. यह आपको तय करना है कि सीवान में फिर से बम-बंदूक की राजनीति होगी या अमन-चैन की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बेशर्म है. ईमानदार बननेवालों के गंठबंधन में लालू प्रसाद हैं. नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि अहंकार की राजनीति ठीक नहीं होती.
मोतिहारी के गांधी मैदान में चुनावी सभा में नरेंद्र मोदी ने अमिताभ बच्चन व लता मंगेशकर के बहाने सोनिया गांधी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया. कहा-अमिताभ गुजरात टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर हैं. इस वजह से उन्हें गोवा के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया गया, जब लता मंगेशकर ने यह कहा कि मोदी देश के पीएम बनते, तो अच्छा होता, तब उनसे भारतरत्न वापस लेने की मांग की जाने लगी. क्या ये नफरत की राजनीति नहीं है?
मोदी ने गन्ना किसानों का भी मसला उठाया. उन्होंने कहा, बिहार के गन्ना मंत्री मोतिहारी से आते हैं, लेकिन पिछले आठ सालों में उन्होंने यहां की बंद चीनी मिलों को फिर से चालू कराने की दिशा में कोई काम नहीं किया है. आखिर यह कौन-सा विकास है? गन्ना किसानों को जब चीनी मिल ही नहीं होगी, तो उन्हें गन्ने का उचित मूल्य कैसे मिलेगा? उन्होंने लीची उत्पादकों की चर्चा करते हुए कहा कि मोतिहारी का विकास तब होगा, जब यहां के लीची उत्पादकों को पैदावार का अच्छा लाभ मिले. यहां लीची के जूस का कारखाना यहां लगे. यहां लीची संरक्षण के प्लांट लगें. इससे तरक्की की राह निकलेगी.
मोदी ने किसानों उनकी उपज की एवज में मिलनेवाले समर्थन मूल्य का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में इस बात का उल्लेख किया है. केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी, तो ऐसी नीति बनायी जायेगी, जिससे किसानों को फसल की लागत का पचास फीसदी लाभ मिले.
उन्होंने कहा, भाजपा विकास की राजनीति करती है, लेकिन केंद्र में मां-बेटे के इशारे से चलनेवाली सरकार को यह रास नहीं आता है. वह किसी-न-किसी बहाने से हमें कठघरे में खड़ा करने का प्रयास करते रहते हैं. लेकिन अब समय आ गया है कि इन्हें जवाब दिया जाये. भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन करके मजबूत सरकार बनाने में सहयोग दें. इन सभाओं में मोदी के साथ पार्टी प्रत्याशियों के अलावा बिहार भाजपा के प्रभारी धर्मेद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय मौजूद थे.
..तब फ्रंट पेज पर छपताफोटो
नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी की रैली में उमड़े जनसैलाब को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा, पटना की महारैली के बाद मैंने इतनी भीड़ देखी है. अगर चुनावों का माहौल नहीं होता, तो भीड़ की तसवीर कल देश के प्रमुख अखबारों में पहले पेज पर छपती. यही लोकतंत्र की ताकत है. इसका एहसास आज मुङो मोतिहारी की धरती पर हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement