सुरसंड (सीतामढ़ी) : होली में दरभंगा से सुरसंड स्थित अपने घर आ रहे इंटर छात्र की अपराधियों ने हत्या कर दी और बाइक लूट लिया. घटना गुरुवार की रात राधाउर-बाजपट्टी पथ में बाजपट्टी थाने के पटदौरा बाजार के समीप हुई. मृतक की पहचान सुरसंड थाने के राधाउर वार्ड नंबर-8 निवासी सतीश कुमार वर्मा के पुत्र विनीत कुमार (21) के रूप में हुई है.
विनीत का सिर खून से लथपथ था. परिजनों ने बताया कि वह दरभंगा के सुंदरपुर गांव में विगत 10 वर्षों से अपने नाना के घर पर रह कर पढ़ाई करता था. इंटर पास करने के बाद वह कौशल विकास केंद्र पर कंप्यूटर का प्रशिक्षण ले रहा था. गुरुवार की शाम छह बजे वह अपने मामा की बाइक लेकर राधाउर के लिए चला था. शाम 7.30 बजे पुपरी पहुंचने के बाद विनीत ने अपनी मां से मोबाइल पर बात की थी.