पीरपैंती (भागलपुर) : ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र में 26 फरवरी की शाम ऑटो पर सवार पिंकी देवी की हत्या पर से रहस्य का पर्दा उठ गया है. साली के प्रेम में पागल महिला के पति घनश्याम पासवान ने ही उसकी हत्या करायी थी. इसके लिए उसने पेशेवर हत्यारों को 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने पुलिस को सारी जानकारी दी. गत 26 फरवरी को पिंकी देवी अपने पत, पुत्र व देवर के साथ अपने ही ऑटो से कहलगांव डॉक्टर के पास आयी थी.
डॉक्टर के यहां से सभी अपने घर गोड्डा जिले (झारखंड) के मेहरमा थाने के मानपुर गांव लौट रहे थे. कहलगांव नहर पुल के पास ऑटो रोक कर दो अपराधी ऑटो पर चढ़े. पचरुखी मोड़ के पास अपराधियों ने ऑटो रुकवाया. नीचे उतरने के बाद भाड़े को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस दौरान अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी. महिला ने विरोध किया, तो उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.घटना के बाद मृतका के पति ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
अपराधियों पर आठ हजार रुपये लूट लेने और विरोध करने पर उसकी पत्नी को गोली मार देने की बात कही थी. एसएसपी ने घटना के अनुसंधान के लिए एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, पीरपैंती के इंस्पेक्टर कुणाल आनंद चक्रवर्ती व ईशीपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र पाल की टीम गठित की थी. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर मोबाइल कॉल डिटेल व बातचीत के आधार पर सीडीआर निकलवाया. कामिल उर्फ डायमंड से घटना के पहले काफी बातचीत का पता चला. संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की गयी, तो उसने हत्या करने की बात स्वीकारी. उसने पुलिस को बताया कि घनश्याम ने ही हत्या करने के लिए उसे 50 हजार की सुपारी दी थी. 24 हजार रुपये अग्रिम भुगतान कर दिया था. शेष 26 हजार काम होने बाद देने की बात कही थी.
पुलिस ने उसके पास से एक पर्स बरामद किया, जिसमें अग्रिम में मिले छह हजार रुपये मिले.
डायमंड ने बताया कि योजना के अनुसार घटना वाले दिन वह अपने साथी अजमेर के साथ कहलगांव में नहर पुल के पास ऑटाे पर चढ़ा. पचरुखी मोड़ के पास घटना को अंजाम दिया.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ ने बताया कि घनश्याम का अपनी साली के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह पत्नी को मारकर साली से शादी करना चाहता था.