11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी व ओपी अध्यक्ष के बीच मारपीट

बसंतपुर (सुपौल)/(नरपतगंज) अररिया : नेपाल से ट्रैक्टर पर गिट्टी लाद कर लाये जाने के मामले में बुधवार को बसमतिया के पूर्व मुखिया व गिट्टी बालू के व्यवसायी तथा बसमतिया ओपी अध्यक्ष के बीच हाथापाई हो गयी. मारपीट में ओपी अध्यक्ष बुरी तरह जख्मी हो गये. इस दौरान व्यवसायी रघुबीर गुप्ता व उनके पुत्र दीपक कुमार […]

बसंतपुर (सुपौल)/(नरपतगंज) अररिया : नेपाल से ट्रैक्टर पर गिट्टी लाद कर लाये जाने के मामले में बुधवार को बसमतिया के पूर्व मुखिया व गिट्टी बालू के व्यवसायी तथा बसमतिया ओपी अध्यक्ष के बीच हाथापाई हो गयी. मारपीट में ओपी अध्यक्ष बुरी तरह जख्मी हो गये. इस दौरान व्यवसायी रघुबीर गुप्ता व उनके पुत्र दीपक कुमार भी घायल हुए हैं.

ओपी अध्यक्ष का इलाज सुपौल जिला के रेफरल अस्पताल वीरपुर में चल रहा है जबकि घायल व्यवसायी व उनके पुत्र का इलाज पीएचसी नरपतगंज में चल रहा है. घटना की सूचना पर फारबिसगंज डीएसपी अजीत कुमार सिंह सदल बल बसमतिया पहुंच कर मामले की जानकारी ली व वीरपुर पहुंच कर ओपी अध्यक्ष का हाल चाल जाना. इस मामले में किसी तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.

नेपाल की ओर से आ रहा था ट्रैक्टर

बुधवार को एक ट्रैक्टर पर नेपाल की ओर से गिट्टी लाद कर लाया जा रहा था. स्थानीय चौकीदार जय कुमार व जय कृष्ण ने ट्रैक्टर को रोका और व्यवसायी को ओपी अध्यक्ष से मिलने की बात कही. इससे आक्रोशित पूर्व मुखिया व व्यवसायी रघुबीर गुप्ता व उनके पुत्र दीपक व दिनेश और चौकीदार के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद हाथापाई हो गयी. चौकीदार की सूचना पर ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तो आक्रोशित पूर्व मुखिया व उनके पुत्र ओपी अध्यक्ष से उलझ गये.

इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज व मारपीट होने लगी. इसमें ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गये. उनके सिर पर गहरी चोट लगी. इस दौरान चौकीदार भी घायल हो गये. घटना की सूचना पर फारबिसगंज डीएसपी अजीत कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सफीउल्लाह, घुरना थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार जमादार, नरपतगंज थानाध्यक्ष केके झा सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद वीरपुर चले गये. वहां उन्होंने घायल ओपी अध्यक्ष व चौकीदारों से घटना की जानकारी ली. एलएन अस्पताल के डॉ ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि ओपी अध्यक्ष श्री कुमार के सिर में सात टाके लगाये गये हैं. इधर बसमतिया ओपी पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. वरीय पुलिस पदाधिकारी बसमतिया ओपी में जमे हैं. बसमतिया बाजार में दहशत का माहौल है.

काउंटर पर बैठे थे पापा-मम्मी

इस मामले में रघुबीर गुप्ता के पुत्र ने बताया कि उसके पापा व मम्मी काउंटर पर बैठे थे. इसी बीच सिविल ड्रेस में टाटा सूमो पर सवार चार पांच लोग आये. उन्होंने अपने आपको बड़ा बाबू बताया और कहने लगे की माहवारी क्यों नहीं देते हो. पापा ने उनका विरोध किया. विरोध करने पर ओपी अध्यक्ष पापा रघुबीर गुप्ता को गाली-गलौज करते हुए घसीट कर ओपी ले जाने लगे. इस बीच वे भी पहुंचे और इसका विरोध किया. पुलिस वाले नहीं माने और ओपी ले जाकर जम कर मारपीट की. इससे वे दोनों पिता पुत्र घायल हो गये. चिकित्सकों ने उन्हें नरपतगंज रेफर कर दिया है. इसलिए वे अपने पापा को लेकर बाहर जा रहे हैं.

मामले को ले प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है.

अजीत कुमार सिंह, डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें