बगहा-बेतिया (बिहार): ‘‘नीच राजनीति’’ की प्रियंका गांधी की टिप्पणी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि जो लोग गोदामों में अनाज सडने दे रहे हैं और राष्ट्रमंडल खेल में घोटाला कर रहे हैं, वे ‘नीच राजनीति’ कर रहे हैं.
बगहा और बेतिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि इस पार्टी (कांग्रेस) की स्थिति इतनी अधिक खराब हो गई है कि उसके लिए अमेठी (राहुल गांधी का चुनाव क्षेत्र) को बचाना मुश्किल हो रहा है और जब जनता का मूड बदल गया है तब उन्हें पसीना बहाने पर मजबूर होना पड रहा है. गौरतलब है कि अमेठी में आज मतदान हो रहा है और राहुल गांधी यहां से चुनाव लड रहे हैं.
सोनिया और राहुल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वह गरीब परिवार से आए हैं और उन्हें जनता से जनादेश मांगने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन वह निवर्तमान सरकार की तरह देश को नहीं लूटेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी परिवार समझता है कि देश और जनता उनकी जेब में है. कांग्रेस नीत सरकार ने आदिवासियों के कल्याण की चिंता नहीं की.
उन्होंने कहा, ‘‘नीच राजनीति क्या है ? अनाज सड जाए और उसे चूहे खा जाएं. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि इस अनाज को गरीबों में बांट दिया जाए. सरकार ने इसे नहीं माना जबकि गरीब बच्चे तडप रहे हैं. इसे बाद में शराब निर्माताओं को बेचा जाता है. यह नीच राजनीति है, नीच कर्म है.’’
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘वे राष्ट्रमंडल खेल में टायलेट पेपर से पैसे बनाते हैं.. पाकिस्तान हमारे सैनिकों का सिर काट लेता है और हमारी सरकार वहां के प्रधानमंत्री को चिकेन बिरयानी खिलाते हैं. यह निचले स्तर की राजनीति है. क्या आप इन्हें माफ करेंगे ?’’