Advertisement
बिहार : स्कूली बस ने पांच साल के बच्चे को कुचला, मौत
रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र की घटना, हंगामा लोगों ने की तोड़फोड़ पटना : रामकृष्णानगर थाने के न्यू जगनपुरा में स्कूली बस ने एक पांच साल के बच्चे आयुष को कुचल दिया. इसके बाद इलाज के क्रम में बच्चे की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद चालक बस को छोड़ कर फरार हो […]
रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र की घटना, हंगामा लोगों ने की तोड़फोड़
पटना : रामकृष्णानगर थाने के न्यू जगनपुरा में स्कूली बस ने एक पांच साल के बच्चे आयुष को कुचल दिया. इसके बाद इलाज के क्रम में बच्चे की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद चालक बस को छोड़ कर फरार हो गया. हालांकि लोगों ने खलासी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने स्कूल की बस को जब्त कर लिया है. इसके पूर्व लोगों ने बस में काफी तोड़-फोड़ की और उसे जलाने का भी प्रयास किया.
लोगों ने रास्ते में खड़ी तीन स्कूली बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि तुरंत पुलिस पहुंच गयी और बस को अपने कब्जे में ले लिया. दूसरी ओर घटना के विरोध में लोगों ने न्यू जगनपुरा सड़क को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. हालांकि लोगों को समझा-बुझा कर जाम को खत्म करवा दिया गया. इसके कारण न्यू जगनपुरा इलाके में यातायात व्यवस्था ठप हो गयी थी.
बताया जाता है कि यह घटना गुरुवार को दिन में घटित हुई. बच्चे को उसकी मां न्यू जगनपुरा स्थित प्ले स्कूल से लेकर घर जा रही थी. ओवरटेक करने के क्रम में बस ने बच्चे को टक्कर मार दिया. इसमें बच्चे के बड़े भाई को भी चोट आयी. इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. उक्त बच्चे के पिता का नाम अरुण कुमार है और वे इंश्योरेंस का काम करने के साथ ही टेंपो चलवाते हैं. वे मूल रूप से नालंदा के रहने वाले है, लेकिन न्यू जगनपुरा में मकान बना कर कई वर्षों से रहते आ रहे हैं.
घर में मचा कोहराम
बच्चे की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया और काफी संख्या में लोग जुट गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. बच्चे की मां और पिता की हालत खराब हो गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement