बिहारशरीफ : जिले के सिनेमाघरों में फिल्म पद्मावत के लगने के पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है. फिल्म के विरोध में बुधवार को राष्ट्रीय राजपूत महासभा ने शहर में मोटरसाइकिल जुलूस सह आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने सोहसराय स्थित किसान सिनेमा में तोड़फोड़ भी की. गुरुवार से फिल्म पद्मावत प्रदर्शित की जानी है.
जुलूस में शामिल लोगों ने सिनेमा हॉल में लगे फिल्म के बैनर-पोस्टर को फाड़ डाला. साथ हीसिनेमा हॉल परिसर में खड़े वाहनों के शीशे एवं सिनेमा हॉल के भीतर खिड़कियों के शीशे फोड़ दिये.