पटना: पटना यूनिवर्सिटी को सेना के हवाले कर किसी ब्रिगेडियर को कुलपति बनाया जाना चाहिए. साथ ही विवि के कॉलेजों में सीआरपीएफ की ड्यूटी लगायी जानी चाहिए. यह मांग डीन केएन पासवान ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से की है.
राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि एक भी दिन ऐसा नहीं होता है कि कैंपस में किसी बात को लेकर विवाद न हो. कॉलेजों में भी किसी-न-किसी बात को लेकर विरोध प्रदर्शन होता रहता है. ब्रिगेडियर को कुलपति बनाये जाने पर विवि में अनुशासन का माहौल बन सकता है. 29 अप्रैल को पटना कॉलेज के इकबाल हॉस्टल के कुछ छात्रों ने डीन के साथ मारपीट की थी.
पीयू का एकेडेमिक माहौल खराब : इस संबंध में डीन केएन पासवान ने बताया कि पीयू में हर दिन किसी-न-किसी बात को लेकर हंगामा या विरोध प्रदर्शन होता है. इस विरोध प्रदर्शन में छात्र किसी भी अनुशासन का ख्याल नहीं रखते है. कैंपस में आये दिन हंगामा होने से एकेडेमिक माहौल पूरी तरह से नष्ट हो गया है. न तो सही से क्लास होता है और न ही परीक्षाएं ही समय पर हो पाती हैं. पीयू प्रशासन अब इसे रोक पाने में असमर्थ है. अब इसमें राष्ट्रपति ही कुछ कर सकते है. श्री पासवान ने बताया कि वर्तमान कुलपति किसी खास समुदाय को रोक पाने में असमर्थ हैं. पीयू को सेना के हवाले करने से पढ़ाई का माहौल बन पायेगा.
अनशन पर बैठे पटना कॉलेज के प्राचार्य
दूसरी ओर डीन केएन पासवान और पटना कॉलेज के कर्मचारियों की पिटाई को लेकर पटना कॉलेज के प्राचार्य नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को एक दिन का अनशन रखा. कॉलेज परिसर में अनशन पर बैठे प्राचार्य श्री चौधरी ने बताया कि डीन और कॉलेज के कर्मचारी पिंटू कुमार पर इकबाल हॉस्टल के कुछ छात्रों ने हमला किया था. आये दिन इस तरह की हिंसा, छात्र, युवाओं में बढ़ रही हिंसा प्रवृत्ति के कारण मैंने एक दिन का अनशन किया है. सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक अनशन पर बैठे श्री चौधरी कॉलेज के तमाम कार्य करते रहे.
धरना पर नहीं जाएं शिक्षक और कर्मचारी संघ
डीन पर हमले को लेकर पीयू प्रशासन ने शिक्षकों व कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि वे तीन मई से धरने पर नहीं बैठें. इस संबंध में पीयू के रजिस्ट्रार बलराम तिवारी ने बताया कि कर्मचारी संघ और टीचर्स एसोसिएशन वाले से हमने अनुरोध किया है कि उनकी सारी मांगे मांग ली जायेंगी. दोषी छात्रों को पहचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसलिए धरने को स्थगित कर दिया जाये.