13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाली स्टांप बरामदगी मामले में बैंक से रजिस्ट्री ऑफिस तक होगी जांच

एएसपी सदर के नेतृत्व में टीम गठित, 18 रडार पर पटना : 9 करोड़ 93 लाख के जाली स्टांप पेपर बरामद होने के बाद पटना पुलिस का माथा ठनक गया है. अब इसकी गहराई से जांच शुरू हो गयी है. एसएसपी मनु महाराज ने एएसपी सदर के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया है. […]

एएसपी सदर के नेतृत्व में टीम गठित, 18 रडार पर
पटना : 9 करोड़ 93 लाख के जाली स्टांप पेपर बरामद होने के बाद पटना पुलिस का माथा ठनक गया है. अब इसकी गहराई से जांच शुरू हो गयी है. एसएसपी मनु महाराज ने एएसपी सदर के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया है.
जिस तरह से जाली स्टांप बरामद हुए हैं, उससे पुलिस यह साफ तौर पर मान रही है कि एग्रीमेंट, रजिस्ट्री, बैंक में लोन लेने समेत अन्य प्रक्रिया के जरिये सरकारी महकमों में इसका इस्तेमाल किया गया है. अब बैंक से लेकर रजिस्ट्री दफ्तर तक पुलिस की जांच टीम पहुंचेगी और स्टांप पेपर के असली और जाली होने की जांच करेगी. असली और नकली की पहचान के लिए एक्सपर्ट की मदद ली जायेगी. इधर डीएम कुमार रवि ने 11 सदस्यीय टीम का गठन किया है. जो जांच प्रतिवेदन सात दिनों में उन्हें सौंपेंगे.
बुधवार को पत्रकार नगर इलाके से बरामद किये गये जाली स्टांप पेपर को लेकर हर स्तर पर जांच शुरू कर दी गयी है. बरामदगी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. इससे मिले इनपुट और आसपास के लोगों की मदद से पुलिस अपराधी की स्केच बनवा रही है. इसके अलावा पूर्व के मामले को भी खंगाला जा रहा है. स्टांप पेपर बरामद करने वाले ट्रैफिक के पुलिस जवान को पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया जायेगा. डीआइजी राजेश कुमार ने इसके लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है.
वर्ष 2013 में जाली स्टांप पेपर की प्रिंटिंग करनेवाले गैंग को पकड़ा गया था. बड़ी बरामदगी हुई थी. केस के आरोपित जमानत पर बाहर हैं, उनको दोबारा कस्टडी में लेकर पूछताछ की जायेगी. पहले से इस्तेमाल हो रहे स्टांप पेपर का वेरिफिकेशन भी होगा. इसके लिए टीम गठित की गयी है.
– मनु महाराज, एसएसपी, पटना
बेल पर छूटे अपराधियों की अब फिर हो रही तलाश
रंजीत कुमार (फ्लैट नम्बर 204, अभय अपार्टमेंट, पत्रकार नगर), श्याम कुमार (फ्लैट नम्बर 204, अभय अपार्टमेंट, पत्रकार नगर), अर्जुन कुमार (बहादुरपुर), मृत्युंजय कुमार (बहादुरपुर), राहुल कुमार (खाजेकलां), जितेंद्र मिश्रा (फ्लैट नम्बर 504 रघुहरि अपार्टमेंट, पत्रकार नगर),
विनय पंडित (पार्क रोड, कदमकुआं), अशोक कुमार (गोपालपुर पटना), मुकेश कुमार उर्फ लल्लू (साइंस कॉलेज के समीप, पीरबहोर), हेमकांत चौधरी उर्फ चौधरी जी (मुसल्लहपुर, कदमकुआं), मल्लू कुमार (मछुआ टोली, कदमकुआं), राजकिशोर (आर्य कुमार रोड, कदमकुआं, स्थायी रूप से महाराजगंज, आजमगंज यूपी), अन्नू सिंह (अमरुदी गली, कदमकुआं), अमित कुमार (आर्य कुमार रोड, कदमकुआं), बबलू कुमार (बाकरगंज, पीरबहोर, स्थायी रूप से बीचपुर 24 परगना पश्चिम बंगाल), मुन्न साव (चांगड़ कंकड़बाग), महेश चंद्र विशनोई (बंगाली अखाड़ा) और विष्णु कुमार विश्नोई (बंगाली अखाड़ा).
केस-1
वर्ष 2011 में बंगाली अखाड़े के पास पकड़ा गया था 10 करोड़ का जाली स्टांप : अप्रैल, 2011 में कदमकुआं थाना क्षेत्र के डीएन दास रोड स्थित बंगाली अखाड़ा में महेश चंद्र विशनोई के मकान में छापेमारी की गयी थी. 10 करोड़ से ज्यादा के न केवल न्यायिक व गैर न्यायिक जाली स्टांप बरामद किया गया था, साथ ही स्टांप बनाने में प्रयोग होनेवाला दस किलो से ज्यादा का पेपर भी बरामद हुआ था.
केस-2
सितंबर, 2013 में 100 करोड़ के जाली स्टांप हुए थे बरामद, पकड़ी गयी थी फैक्टरी : सितंबर, 2013 में भी जाली स्टांप पेपर भारी मात्रा में बरामद हुए थे. इतनी बड़ी बरामदगी थी कि पहली बार पुलिस ऑफिस के बाहर टेंट लगाकर जब्त स्टांप पेपर, टिकट को रखना पड़ा था. करीब 100 करोड़ के स्टांप पेपर, पोस्टल टिकट बरामद किये गये थे. इस दौरान 16 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें