Advertisement
नक्सलियों ने तिलैया में निर्माण कार्य में लगे वाहनों को फूंका
औरंगाबाद कार्यालय : नक्सलियों ने मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित अति नक्सलग्रस्त तिलैया और नावाडीह गांवों के बीच निर्माण कार्य में लगे वाहनों को फूंक दिया. यह घटना गुरुवार शाम की है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने सड़क निर्माण व तालाब की खुदाई में लगे पांच ट्रैक्टर, एक अर्थमूवर मशीन और दो बाइकों को […]
औरंगाबाद कार्यालय : नक्सलियों ने मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित अति नक्सलग्रस्त तिलैया और नावाडीह गांवों के बीच निर्माण कार्य में लगे वाहनों को फूंक दिया. यह घटना गुरुवार शाम की है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने सड़क निर्माण व तालाब की खुदाई में लगे पांच ट्रैक्टर, एक अर्थमूवर मशीन और दो बाइकों को जला दिया. हालांकि एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने तीन ट्रैक्टर और एक अर्थमूवर मशीन ही जलाये जाने की पुष्टि की है. एसपी ने कहा कि यह नक्सली घटना है और नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी है.
दो नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे : गया. बांकेबाजार थाना क्षेत्र के ढोंगिला गांव स्थित दीपक ईंट-भट्ठे पर पिछले सोमवार की रात पीएलएफआई नक्सली संगठन के द्वारा लेवी नहीं देने पर ट्रैक्टर को जला देने के मामले में लुटुआ कैंप स्थित सीआरपीएफ के अधिकारी द्वारा दो अलग-अलग गांवों से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों नक्सलियों से कंपनी कमांडेंट ने पूछताछ की व बाद में बांकेबाजार पुलिस को सौंपा दिया. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि लुटआ थाने के बाबुरामडीह गांव से अमित यादव व वेलवाटांड गांव से कृष्णा भुइयां को गिरफ्तार किया गया है.
इन पर 25 दिसंबर की रात बांकेबाजार थाना क्षेत्र के ढोंगिला गांव में दीपक ईंट-भट्ठे के मालिक उमेश पासवान द्वारा लेवी नहीं दिये जाने पर ट्रैक्टर जला देने का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement