Advertisement
यात्रियों की तलाशी के समय 2.39 लाख रुपये मिले
छपरा. पूर्वोत्तर के छपरा कचहरी स्टेशन पर रविवार की आधी रात को राजकीय रेलवे पुलिस ने एक व्यक्ति को दो लाख, 39 हजार रुपये के साथ हिरासत में ले लिया. बरामद राशि का उपयोग लोकसभा चुनाव में करने के लिए ले जाये जाने की आशंका जतायी गयी है. रेल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह रात को […]
छपरा.
पूर्वोत्तर के छपरा कचहरी स्टेशन पर रविवार की आधी रात को राजकीय रेलवे पुलिस ने एक व्यक्ति को दो लाख, 39 हजार रुपये के साथ हिरासत में ले लिया. बरामद राशि का उपयोग लोकसभा चुनाव में करने के लिए ले जाये जाने की आशंका जतायी गयी है. रेल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह रात को करीब 12.30 बजे स्टेशन पर गश्ती कर रहे थे.
इसी दौरान छोटी लाइन की प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पाया. संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान उसके पास से बोरे में लपेट कर रखे गये दो लाख, 39 हजार रुपये बरामद हुए. रुपये के बारे में उक्त व्यक्ति संतोषजनक जवाब पुलिस को नहीं दे सका. उसने खुद को को पानापुर थाना क्षेत्र के मढ़ौरा गांव निवासी घिनावन महतो का पुत्र टुनटुन महतो बताया और यह भी कहा कि वह असम में ठेकेदारी करता है. यह राशि मजदूरों का बकाया देने के लिए तथा वह अपनी पुत्री की शादी के लिए ले जा रहा था. थानाध्यक्ष के साथ गश्ती में शिवशंकर शुक्ला, अरविंद कुमार, इंसामुद्दीन खां, सरोज कुमार राय आदि शामिल थे. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि टुनटुन महतो को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है और राशि को जब्त कर रखा गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से कराने राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement