पटना : बिहार के मंत्री और जदयू नेता श्याम रजक ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर दलितों से जुडी अमर्यादित टिप्पणी के लिए योग गुरु रामदेव के खिलाफ आज एक शिकायत दर्ज करायी. रजक ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमाकांत यादव की अदालत में मामला दर्ज कराया.
मामले पर कल सुनवाई होगी. रजक ने अपनी याचिका में कहा है कि रामदेव का बयान ‘राहुल गांधी हनीमून के लिए दलितों के घर जाते हैं’ से दलितों का अपमान हुआ है. उन्होंने आईपीसी 354 :उत्पीडन या महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने:, लोक प्रतिनिधित्व कानून 1951 और एससी एव एसटी कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.