11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायल 100 पर भी महिला ऑपरेटर से छेड़खानी

आलोक द्विवेदी ब्लैक व प्रैंक कॉल से परेशान रहती हैं महिला ऑपरेटर पटना : अपराध होने के बाद तत्काल कार्रवाई के लिए पुलिस ने हाइटेक कंट्रोल रूम 100 डायल बनाया, लेकिन यह कंट्रोल रूम इन दिनों शरारती तत्वों के निशाने पर है. पुरुषों से फोन पर जहां अभद्र बातें की जाती हैं, वहीं महिला ऑपरेटरों […]

आलोक द्विवेदी

ब्लैक व प्रैंक कॉल से परेशान रहती हैं महिला ऑपरेटर

पटना : अपराध होने के बाद तत्काल कार्रवाई के लिए पुलिस ने हाइटेक कंट्रोल रूम 100 डायल बनाया, लेकिन यह कंट्रोल रूम इन दिनों शरारती तत्वों के निशाने पर है. पुरुषों से फोन पर जहां अभद्र बातें की जाती हैं, वहीं महिला ऑपरेटरों से भी छेड़छाड़ की जाती है. महिला ऑपरेटरों के साथ अश्लील भाषा का भी प्रयोग करते हैं. पटना पुलिस ने डायल 100 पर फर्जी, ब्लैक और प्रैंक कॉल करनेवालों को चिह्न्ति किया है. ऐसे लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व अपशब्द प्रयोग करने को लेकर कार्रवाई की जायेगी. डायल 100 पर हर माह 80 कॉल आते हैं.

होगी कड़ी कार्रवाई : एसएसपी मनु महाराज कहते हैं कि पुलिस 100 डायल पर प्रैंक कॉल करनेवाले की सूची तैयार कर रही है. मोबाइल कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. पुलिस साक्ष्य एकत्रित शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. डायल 100 लोगों की सहूलियत के लिए बनाया गया है, जिससे कि उन्हें तत्काल सहायता पहुंच सके. उक्त नंबर का गलत तरीके से उपयोग करनेवालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें