बंधक बनी ललिता को जिस डॉक्टर से आपरेशन कराने की बात पुलिस को बतायी है. उस डॉक्टर से भी पूछताछ की जायेगी. प्रभारी थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में डॉक्टर कर्तव्य कुमार से पूछताछ होगी. जबकि मैनेजर मनोज कुमार व दलाल कार्रवाई की जायेगी. क्योंकि इसी मैनेजर व दलाल का नाम सामने आया है.
परिजनों की शिकायत पर हिरासत में लिये गये रवि को थाने से जमानत पर छोड़ने की बात प्रभारी थानाध्यक्ष ने कही. दूसरी ओर सिविल सर्जन प्रमोद झा ने नर्सिंग होम की जांच पड़ताल के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. बताते चले कि मधेपुरा जिला के भर्राई थाने के हनुमान नगर चौरा बेल्लारी गांव निवासी निर्धन राम पत्नी ललिता देवी के प्रसव कराने के लिए 12 नवंबर को वो पटना आयी थी. उसी दिन नर्सिंग होम में भरती हुई थी. जहां आॅपरेशन के बाद बच्ची को जन्म दिया था, जो मर गयी. इसके बाद नर्सिंग होम वाले उसे बंधक बनाये हुए थे.