Advertisement
बिहार : कोचिंग से निकली छात्रा, दोस्तों ने किया अपहरण, शराब पिला कर किया दुष्कर्म
भागलपुर : एसएम कॉलेज रोड स्थित कोचिंग से पढ़ कर निकली छात्रा का उसके दो दोस्तों ने अपहरण कर लिया और उसे एक अपार्टमेंट स्थित रूम में ले गये. फिर एक ने खुद शराब पी आैर छात्रा को भी पिलायी़ नशे में धुत दोस्त संग छात्रा से दुष्कर्म किया गया. अपार्टमेंट से बाहर निकली छात्रा […]
भागलपुर : एसएम कॉलेज रोड स्थित कोचिंग से पढ़ कर निकली छात्रा का उसके दो दोस्तों ने अपहरण कर लिया और उसे एक अपार्टमेंट स्थित रूम में ले गये. फिर एक ने खुद शराब पी आैर छात्रा को भी पिलायी़ नशे में धुत दोस्त संग छात्रा से दुष्कर्म किया गया.
अपार्टमेंट से बाहर निकली छात्रा ने लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस रविवार की आधी रात में ही छात्रा का मेडिकल कराने के लिए सदर हॉस्पिटल ले गयी, जहां से सोमवार की सुबह उसे जेएलएनएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया.
अभियुक्तों के रूम की तलाशी ली गयी, जहां से बड़ी संख्या में खनन का अवैध चालान, रसीद व स्टांप, एक अंग्रेजी शराब का डिब्बा, शराब पीने में प्रयुक्त गिलास मिला. बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी 17 वर्षीया किशोरी उच्च विद्यालय, बिहपुर में 12वीं की छात्रा है और वह एसएम कॉलेज रोड स्थित सद्भावना लॉज में रह कर इसी रोड स्थित ऑक्सफोर्ड कैलडी में कोचिंग करती है.
बकौल पीड़िता, वह रविवार की शाम छह बजे कोचिंग पढ़ कर बाहर निकली. पूर्णिया निवासी सन्नी व सोनबरसा निवासी मनीष उर्फ अविनाश ने कार से अपहरण कर लिया और उसे लेकर आदमपुर थानाक्षेत्र हनुमान नगर स्थित मां भगवती अपार्टमेंट लेकर गये. यहां पर मनीष ने शराब पिलायी और खुद अविनाश संग शराब पी. इसके बाद दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
देर रात में वह किसी तरह से उनके चंगुल से बाहर निकली और अपार्टमेंट के लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर आदमपुर पुलिस व महिला थाने की पुलिस पहुंची. पीड़िता से पूरी कहानी जानने के बाद पुलिस उसे लेकर रात 12 बजे सदर हॉस्पिटल गयी, जहां से डॉक्टरों ने उसे मायागंज हॉस्पिटल रेफर कर दिया. सोमवार की अल सुबह 3:35 बजे छात्रा को आॅब्स एंड गायनी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया.
सोमवार को करीब दस बजे महिला थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा पहुंचीं और बंद कमरे में पीड़िता का बयान लिया. इसके बाद पीड़िता का वेजाइनल स्वॉब पैथोलॉजी भेजा गया, जबकि एक्सरे रेडियोलॉजी विभाग में हुआ. दोपहर दो बजे तक पीड़िता का अल्ट्रासाउंड नहीं किया जा सका था. इस मामले में मनीष उर्फ अविनाश निवासी बिहपुर व सन्नी निवासी पूर्णिया के खिलाफ आदमपुर थाने में धारा 376 आइपीसी व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement