13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 100 रुपये के लिए सिपाही ने ट्रकचालक का हाथ तोड़ा

सासाराम (रोहतास) : सौ रुपये के लिए पुलिस ने बुधवार की सुबह एक ट्रक चालक का मार कर हाथ तोड़ दिया. नो इंट्री में माल लदा एक ट्रक धर्मशाला चौक पहुंचा, तभी पुलिस जवान ने ट्रक को रोक कर उससे पैसा मांगने लगा. चालक 50 रुपये दे रहा था, पर पुलिसकर्मी सौ रुपये मांग रहा […]

सासाराम (रोहतास) : सौ रुपये के लिए पुलिस ने बुधवार की सुबह एक ट्रक चालक का मार कर हाथ तोड़ दिया. नो इंट्री में माल लदा एक ट्रक धर्मशाला चौक पहुंचा, तभी पुलिस जवान ने ट्रक को रोक कर उससे पैसा मांगने लगा. चालक 50 रुपये दे रहा था, पर पुलिसकर्मी सौ रुपये मांग रहा था. करीब पांच मिनट तक चालक व पुलिस जवान के बीच बकझक होती रही. इस बीच, चालक को नीचे उतार पुलिसवाले पिटाई करने लगे, जिससे चालक का एक हाथ टूट गया.

इससे चौक पर तमाशा देख रहे लोग आक्रोशित हो गये और दर्द से छटपटाता हुआ चालक सड़क पर गिर पड़ा. चालक की स्थिति देख अन्य वाहन चालकों ने संगठित होकर सड़क जाम कर दी. चालकों के समर्थन में स्थानीय लोग उतर गये. स्थिति को भांप सभी पुलिस कर्मचारी चौक से भाग निकले. इस संबंध में प्रभारी एसपी डॉ परवेज अख्तर ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मचारी की पहचान हो गयी है. चालक के बयान पर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

विरोध में जाम की सड़क

घटना के बाद करीब दो घंटे तक पुराने जीटी रोड पर जाम लगा रहा. इसकी जानकारी होते ही डीएसपी आलोक रंजन नगर व मॉडल थानों की पुलिस के साथ पहुंचे. उग्र लोग दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. काफी प्रयास के बाद लोगों को समझा-बुझा कर अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया.

दिल्ली से सामान लेकर सासाराम आया था चालक

गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित चुआबाद निवासी अरुण यादव दिल्ली ट्रांसपोर्ट का गाड़ी चलाता है. दिल्ली से पारचून का सामान लोड कर सासाराम स्थित ढिल्लन ट्रांसपोर्ट आ रहा था. ट्रांसपोर्ट से महज 500 मीटर पहले धर्मशाला चौक पर पुलिसवालों ने मात्र सौ रुपये के लिए मार कर उसका हाथ तोड़ दिया.

घायल चालक ने बताया कि वह बोल रहा था कि उसके पास मात्र 50 रुपये बचे हैं, ले लीजिए, लेकिन नहीं माने. इससे पहले पोस्टऑफिस चौक पर पुलिसवाले ने उससे दो सौ रुपये लेकर गाड़ी आगे बढ़ने दिया था और अभी सौ मीटर चला कि इस चौक पर भी सौ रुपये की मांग होने लगी. आखिर चालक इतना पैसा कहां से देगा. मालिक को भी इसका हिसाब देना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें