सुपौल : लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने रविवार को जिले के त्रिवेणीगंज व निर्मली में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पासवान ने केंद्र की यूपीए सरकार को अब तक की सबसे कमजोर सरकार बताते कहा कि केंद्र और बिहार की सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है.
पासवान ने जात-पांत से ऊपर उठ कर भाजपा प्रत्याशी कामेश्वर चौपाल को विजयी बनाने की अपील की, साथ ही मुसलमान व पिछड़ी जातियों को विशेष रूप से एकजुट होने का आह्वान किया.