सासाराम/अररिया : रोहतास और अररिया जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी है. आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर रामनगर पेट्रोल पंप के पास शनिवार की देर रात बोलेरो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी.
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी और दो घायल हो गये. सभी लोग नटवार के तिलकपुर गांव में तिलक समारोह में भाग लेने जा रहे थे. घटना में अरविंद, मनोज व रंजन की मौत हो गयी. इधर, अररिया जिले के रानीगंज-सरसी राज्यमार्ग पर शनिवार देर रात सहरसा से रानीगंज की ओर आ रहे ट्रक पिपरपाटी गांव के समीप महादलित समुदाय के दो लोगों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने ट्रक चालक तथा खलासी की जम कर पिटाई की.