17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज : अपहरण के विरोध में हाईवे जाम, लोगों ने किया प्रदर्शन

बरौली (गोपालगंज) : मांझागढ़ थाना स्थित पथरा में एक पक्ष के लोगों ने हथियार से लैस होकर हरेश महतो के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान फायरिंग कर दहशत फैलाने के बाद घर से खींच कर लोगों को बेरहमी से पीटा. इस दौरान अनूप महतो को खींच कर घर से लेते गये. घटना की […]

बरौली (गोपालगंज) : मांझागढ़ थाना स्थित पथरा में एक पक्ष के लोगों ने हथियार से लैस होकर हरेश महतो के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान फायरिंग कर दहशत फैलाने के बाद घर से खींच कर लोगों को बेरहमी से पीटा.
इस दौरान अनूप महतो को खींच कर घर से लेते गये. घटना की सूचना देने के बाद 14 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह आठ बजे पथरा मध्य विद्यालय के पास एनएच 28 को जाम कर दिया. एनएच 28 करीब चार घंटे ग्रामीणों के कब्जे में रहा बाद में घंटों हाईवे जाम की खबर पर मांझा पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस की काफी मशक्कत के बाद लोग शांत हुए और हाईवे पर वाहनों का परिचालन दोपहर 11.30 बजे शुरू हो सका. ग्रामीणों ने बताया कि छठपूजा के दौरान बच्चों के विवाद के बाद रविवार की रात आठ बजे मैनेजर यादव भोला यादवस मेत एक दर्जन लोगों ने हमला बोल दिये. पहले इन लोगों को घर से खींच-खींच कर पीटा गया. गांव के लोगों में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गयी. उसके बाद अनुप महतो उर्फ रंजीत (18 वर्ष) को घर से खींच कर लेते गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें