11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन से आकाश तक कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

पटना: राज्य में दूसरे चरण के सात संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम पांच बजे थम गया. इस चरण में मुंगेर, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर व जहानाबाद क्षेत्रों में 17 अप्रैल को मतदान होना है. इन क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के साथ पूरी शराबबंदी लागू कर दी गयी है. […]

पटना: राज्य में दूसरे चरण के सात संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम पांच बजे थम गया. इस चरण में मुंगेर, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर व जहानाबाद क्षेत्रों में 17 अप्रैल को मतदान होना है. इन क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के साथ पूरी शराबबंदी लागू कर दी गयी है. 11,846 मुख्य मतदान केंद्र व 8,941 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. एक करोड़ 22 लाख 35 हजार 882 मतदाता 117 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इन क्षेत्रों में 59,230 मतदानकर्मियों की तैनाती की गयी है. इनके लिए 16,533 वाहनों की व्यवस्था की गयी है.

226 कंपनी सुरक्षा बल: मतदान को निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए नदियों में मोटरबोट व नाव, सड़क व गलियों में अर्धसैनिक बल, दियारा व टाल क्षेत्रों में घुड़सवार पुलिस और नक्सली क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गयी है.

चुनाव आयोग ने 226 कंपनी सुरक्षा बलों की तैनाती की है. इसके अलावा सैप और होमगार्ड के जवान भी चुनाव कार्यो में लगाये गये हैं. सैप जवानों को गश्ती व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, जबकि होमगार्ड के जवानों को सामान्य श्रेणी के बूथों पर तैनात किया गया है. मुंगेर,पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा व बक्सर के दियारा व टाल क्षेत्रों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. इन इलाकों में बीएमपी के घुड़सवार दस्तों को सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गयी है. साथ ही नदियों में पेट्रोलिंग के लिए मोटरबोट व नौकाओं की भी मदद ली जा रही है.

मुंगेर, नालंदा, पाटलिपुत्र, जहानाबाद, आरा और बक्सर के कुछ विधानसभा क्षेत्र नक्सल उग्रवाद से भी प्रभावित हैं. ऐसे में इन इलाकों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. हेलीकॉप्टर से नक्सल प्रभावित इलाकों के साथ-साथ दियारा क्षेत्र में भी हवाई गश्ती की व्यवस्था की गयी है. सेना के दो हेलीकॉप्टर पटना व मुंगेर में तैनात किये गये हैं. किसी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पटना एयरपोर्ट पर एक एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है.

मुख्य सचिव एके सिन्हा के अनुसार दूसरे चरण के मतदान में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी, सीआइएसएफ और मध्य प्रदेश के सैप को लगाया गया है. साथ ही बीएमपी, जिला पुलिस बल और होमगार्ड के 20 हजार जवान भी तैनात किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें