पटना : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 16 अप्रैल को बिहार के किशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना असरारुल हक कासमी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने अररिया जिला आएंगे. बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रेमचंद मिश्र ने बताया कि आगामी 16 अप्रैल को अररिया में राहुल की रैली के संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने अररिया जिला कांग्रेस इकाई को सूचित कर दिया है. किशनगंज संसदीय क्षेत्र में आगामी 24 अप्रैल को तीसरे चरण के तहत मतदान होना है.
लोकसभा चुनाव को लेकर यह राहुल की बिहार की दूसरी चुनावी रैली होगी. इससे पूर्व गत एक अप्रैल को उन्होंने केरल के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस प्रत्याशी निखिल कुमार के पक्ष में औरंगाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था.