Advertisement
सूरत-भागलपुर एक्स की चपेट में आयीं मां-बेटी, मौत
दर्दनाक : मोर रेलवे स्टेशन पर बच्चों के साथ ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा मोकामा : मोर स्टेशन पर गुरुवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत हो गयी. यह दर्दनाक हादसा ट्रैक पार करने के दौरान हुआ. मृतकों की पहचान मोहकमपुर, मुरादाबाद (यूपी) निवासी लालजीत यादव की पत्नी सुनीता […]
दर्दनाक : मोर रेलवे स्टेशन पर बच्चों के साथ ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा
मोकामा : मोर स्टेशन पर गुरुवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत हो गयी. यह दर्दनाक हादसा ट्रैक पार करने के दौरान हुआ. मृतकों की पहचान मोहकमपुर, मुरादाबाद (यूपी) निवासी लालजीत यादव की पत्नी सुनीता कुमारी (35 वर्ष) व पुत्री डोली कुमारी (सात वर्ष) के रूप हुई.
इस हादसे में मृतका के दो अन्य बच्चे गोपाल (पांच वर्ष) व संजू (तीन वर्ष) की जान बच गयी. बताया जा रहा है कि महिला अपने तीन बच्चों के साथ नैहर (किशनगंज) जा रही थी. इस दौरान वह 07091 डाउन सिकंदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस में सवार थी. यह ट्रेन सिगलन नहीं मिलने पर मोर स्टेशन के मेन लाइन पर रुक गयी. महिला ट्रेन से उतर कर बच्चों के साथ अप प्लेटफॉर्म पर जा रही थी.
उसने तीनों बच्चे को प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दिया. वहीं, अनाज से भरी बोरी प्लेटफॉर्म पर चढ़ाने में जुटी थी. अचानक अप लाइन से 22947 अप भागलपुर–सूरत एक्सप्रेस आ गयी. ट्रेन से कट कर महिला की मौत हो गयी, जबकि प्लेटफॉर्म के किनारे खड़ी उसकी बच्ची को जोरदार झटका लग गया. वह प्लेटफॉर्म पर थोड़ी दूर जाकर गिर पड़ी. गंभीर चोट से बच्ची ने भी मौके पर दम तोड़ दिया. महिला बच्चों के साथ ट्रेन से किस परिस्थिति में उतर गयी, इसका पता नहीं चल सका है.
कयास लग रहा है कि रक्सौल एक्सप्रेस का प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉपेज नहीं है, जिसको लेकर महिला मोर में ट्रेन से उतर गयी होगी. अप लाइन पर ट्रेन आती देख कर यात्रियों ने शोर मचाया, लेकिन महिला को भागने का मौका नहीं मिल सका. बाद में स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अनजान लोगों के बीच अपनों के लिए तरस रही थीं मासूम बच्चों की आंखें
अनजान लोगों के बीच दो मासूम बच्चों की आंखें अपनों के लिए तरस रही थीं. गोपाल व संजू की नजर के सामने ही उनकी मां व बहनकाल के गाल में चली गयीं. उन्हें हादसे का अंदाजा नहीं लग सका. यात्रियों ने फौरन दोनों बच्चों को स्टेशन प्रबंधक कक्ष में पहुंचा दिया.
दोनों बच्चे बार-बार मां व बहन को खोज रहे थे. लोगों ने मां के अस्पताल जाने की बात कह कर बच्चों को ढ़ांढस बंधाया. स्टेशन मास्टर ने कहा कि महिला के पर्स से मिले मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement