17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : गंगा में डूबे दोस्तों के शव बरामद

मनेर : शेरपुर गांव के नजदीक बुधवार को गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे सभी छह दोस्तों के शव एसडीआरएफ की टीम की मदद से मनेर पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया. इनमें दो दोस्तों राजेश और सोनू के शव एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को ही बरामद कर लिया था. दूसरे दिन […]

मनेर : शेरपुर गांव के नजदीक बुधवार को गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे सभी छह दोस्तों के शव एसडीआरएफ की टीम की मदद से मनेर पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया. इनमें दो दोस्तों राजेश और सोनू के शव एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को ही बरामद कर लिया था. दूसरे दिन गुरुवार की सुबह हर्ष, अंकित, मनीष और रोशन के शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया. शवों के मिलते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया.
इकलौता चिराग था रोशन : गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे छह दोस्तों में से रोशन व मनीष अपने माता- पिता के एकलौते चिराग थे, जिसे ईश्वर ने बुझा दिया.
दोनों की मां सरिता देवी और मीना देवी मां दुर्गा की अाराधना में बुधवार की सुबह जुटी थीं, लेकिन इन दोनों का क्या पता था कि होनी को कुछ और ही मंजूर है. दोनों की मांओं की हालत खराब है और वे बेहोश हो जा रहीं हैं. स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र ने मृतकों के परिजनों से मिल कर गहरी संवेदना प्रकट की. विधायक व सीओ अंजू सिंह ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें