पटना. लोकसभा चुनाव को लेकर बस जब्ती के मद्देनजर स्कूलों में पढ़ाई अधिक दिन बाधित नहीं हो, इसके लिए कई स्कूल प्रबंधन ने सिर्फ चुनाव के दिन ही बंद करने का निर्णय लिया है.
सेंट माइकल हाइस्कूल में अभिभावकों से कहा जा रहा है कि बस नहीं है, तो अभिभावक खुद बच्चों को स्कूल छोड़ें. वहीं माउंट कार्मेल हाइस्कूल में भी कुछ ऐसा ही निर्देश अभिभावकों को दिया गया है.
गुड फ्राइडे और इस्टर की छुट्टी 17 से 22 तक रखी गयी है. नॉट्रेडम एकेडमी में जहां मांटेसरी विंग की छुट्टी 12 अप्रैल से 22 अप्रैल तक है, वहीं सीनियर विंग की छुट्टी की तिथि तय नहीं है. नॉट्रेडम एकेडमी के साथ माउंट कार्मेल भी शनिवार को छुट्टी की तिथि घोषित करेंगे. दूसरी ओर, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शमाएल अहमद का कहना है कि जिनके बस चुनाव कार्य में लगाये जायेंगे सिर्फ वही स्कूल बंद रहेंगे. मतदान के दिन छुट्टी रहेगी.