11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें बिहार की किन दो फैक्टरियों में लगी आग, करोड़ों की संपत्ति हुई खाक

अगलगी. हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया की घटना हाजीपुर (वैशाली) : नगर के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित प्लास्टिक की दो फैक्टरियों में बुधवार की दोपहर आग लग गयी, जिससे करोड़ों की संपत्ति खाक हो गयी़ सबसे पहले ओम सांईं प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में आग लगी, जो बगल की नेशनल प्लास्टिक फैक्टरी को अपने चपेट में […]

अगलगी. हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया की घटना
हाजीपुर (वैशाली) : नगर के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित प्लास्टिक की दो फैक्टरियों में बुधवार की दोपहर आग लग गयी, जिससे करोड़ों की संपत्ति खाक हो गयी़ सबसे पहले ओम सांईं प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में आग लगी, जो बगल की नेशनल प्लास्टिक फैक्टरी को अपने चपेट में ले लिया़ इसमें दोनों फैक्टरियों के सभी सामान जल कर खाक हो गये़ इसमें 20 करोड़ से अधिक संपत्ति के नुकसान का आकलन किया गया है. इसके बाद राकेश मसाला फैक्टरी में भी आग लग गयी.
हालांकि, मसाला फैक्टरी को आंशिक नुकसान हुआ. सांईं प्लास्टिक फैक्टरी में आग की सूचना कर्मचारियों ने औद्योगिक क्षेत्र थाने को दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और दमकल को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में लग गयी.
लेकिन, हालत बेकाबू होने पर आसपास के जिलों से दमकल की गाड़ियां बुलायी गयीं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलने औद्योगिक थाने की पुलिस ने इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दी. डीएम रचना पाटील और एसपी राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. आग की लपटों के बीच से निकलते धुएं का गुब्बार इतना ऊपर पर उठ रहा था कि लगभग 10 किलोमीटर दूर तक यह दिखाई पड़ रहा था.
आसपास के जिलों से बुलायी गयीं दमकल की गाड़ियां
हाजीपुर में मौजूद दमकल से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था. इसके बाद पटना, छपरा, सोनपुर, दानापुर, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर और समस्तीपुर से दमकल की 17 गाड़ियां मंगायी गयीं. छपरा से दो, दानापुर से दो, पटना सिटी से दो, महुआ से दो, महनार से दो, सोनपुर से दो, मुजफ्फरपुर से दो मोतीपुर से दो एवं हाजीपुर से चार फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलायी गयीं. आग बुझाने में घंटों लगे.
फैक्टरी में अगलगी पर रोकथाम के लिए क्या उपाय किये गये थे, इसकी जांच की जायेगी. अन्य फैक्टरियों की भी जांच होगी. इस घटना में करोड़ों रुपये का सामान जलने का अनुमान है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली
सिलिंडरों के फटने से मची भगदड़
आग की चपेट में आने से फैक्टरी में रखे गये सिलिंडरों के फटने से वहां भगदड़ मच गयी. स्थानीय पुलिस लोगों को घटनास्थल से दूर हटाने के लिए मशक्कत करती रही. पुलिस की सक्रियता का ही नतीजा रहा कि इतनी बड़ी घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. संयोग अच्छा था कि समय रहते मजदूरों के बाहर निकल जाने से सभी जान बच गयी. हादसे के समय सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे.
सड़क में प्लांट किये पांच शक्तिशाली बम बरामद
औरंगाबाद. नक्सलग्रस्त ढिबरा थाना क्षेत्र स्थित पथरा गांव से झरना जंगल में बुधवार को ढिबरा थाना पुलिस और सीआरपीएफ 153वीं बटालियन की टीम को संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी. इस दौरान नक्सलियों द्वारा पथरा गांव से झरना जंगल जानेवाली सड़क पर 50-50 फुट की दूरी पर प्लांट किये गये पांच-पांच किलोग्राम के पांच शक्तिशाली बमों का खुलासा हुआ.
टीम ने एक-एक कर सभी बमों को जेसीबी मशीन की मदद से निकलवाया. साथ ही डेढ़ सौ मीटर तार व अन्य विस्फोटक भी बरामद किया गया
पुलिस का मानना है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की बड़ी साजिश रची थी. बम निरोधक दस्ते ने बमों को निष्क्रिय कर दिया. एएसपी ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस पर हमला करने के लिए ही पांच-पांच किलो के पांच शक्तिशाली बम सड़क पर लगाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें