-प्रभात खबर टीम-
पटना, रांचीः बिहार में लोकसभा के 40 निर्वाचन क्षेत्रों के छह चरणीय चुनावों के तहत पहले चरण के छह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आज मतदान 53 प्रतिशत रहा. बिहार के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी अजय नायक ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि छह लोकसभा सीटों सासाराम (सुरक्षित), काराकाट, औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा और जमूई (सुरक्षित) में आज मतदान का प्रतिशत 53 रहा जो कि वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक रहा.
अतिरिक्त मुख्य निर्वाची पदाधिकारी आर लक्ष्मणन के साथ संवाददाताओं को संबोधित को संबोधित करते हुए नायक ने बताया कि जिन निर्वाचण क्षेत्रों में आज मतदान संपन्न हुआ उनमें सासाराम में सबसे अधिक 56 प्रतिशत तथा गया में 54 प्रतिशत, काराकाट में 52.25 प्रतिशत, जमूई में 52 प्रतिशत तथा औरंगाबाद में 51 प्रतिशत मतदान हुआ.
नायक ने बताया कि जमूई संसदीय क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से 22 स्थानों पर मतदान स्थगित किया गया जबकि नवादा संसदीय सीट के वारसलिगंज में मतदान केंद्र संख्या 149 पर असमाजिक तत्वों द्वारा ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से वहां मतदान स्थगित किया गया.उन्होंने बताया कि काराकाट संसदीय क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 3, 4, 108, 109 और 121 पर विभिन्न मुद्दों को लेकर चुनाव बहिष्कार किया गया.
इससे पूर्व पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में आज शाम संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) रविंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के अंतर्गत नक्सल प्रभावित इन छह लोकसभा सीटों पर छिट-पुट घटनाओं को छोडकर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.
उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 4 बजे चुनाव के पूर्व मुंगेर जिला अंतर्गत भीम बांध-खडगपुर सडक पर सवा लाख बाबा मंदिर के समीप आईईडी विस्फोट में जमूई संसदीय क्षेत्र में मतदान डयुटी पर जा रहे सीआरपीएफ की 131वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल रविंद्र राय एवं स्वामी गोरा शहीद हो गए तथा सहायक अवर निरीक्षक धर्मपाल एवं हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह सहित सात जवान घायल हो गए जिनमें चार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकाप्टर द्वारा पटना लाया गया.
रविंद्र ने बताया कि मतदान के दौरान इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 35 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया तथा दस आईईडी तथा नौ केन बम बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि गया संसदीय क्षेत्र के चाकंद पुलिस चौकी इलाके में मतदान केंद्र संख्या 180 पर असाजिक तत्वों द्वारा ईवीएम, मतदान कागजात को क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तीन राउंड हवाई फायरिंग करनी पडी जिसमें कोई हताहत या जख्मी नहीं है.
बिहार के इन छह लोकसभा सीटों पर आज संपन्न हुए मतदान में कुल 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया जिनमें 11 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 80 उम्मीदवारों में शामिल प्रमुख उम्मीदवारों में लोकसभा की निवर्तमान स्पीकर मीरा कुमार, केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, अभिनेता से नेता बने चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल हैं. चिराग लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र हैं.
शुरुआत में मतदान काफी धीमा था, लेकिन धीरे-धीरे मतदान में तीव्रता आयी और लोग पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे. दोपहर तीन बजे तक सासाराम में 53, काराकाट में 49, गया में 48, नवादा 40, जमुई में 40 और औरंगाबाद में 35 प्रतिशत मतदान हुआ.
गया के बूथ संख्या 141 मध्यविद्यालय पिहियाई वजीरगंज में गोलीबारी हुई.. दलितों को वोट दिये जाने से रोकने पर यह गोलीबारी हुई.
जमुई के चंद्रमंडी के थारी बूथ से आज चार बम बरामद किया गया. वहीं लगभग एक दर्जन से अधिक बूथों पर बम की अफवाह के कारण मतदान कर्मी नहीं पहुंचे, जिसके कारण यहां मतदान शुरू नहीं हो पाया है. आशंका है कि यहां मतदान स्थगित कर दिया जाये. काराकाट संसदीय क्षेत्र के संझौली ब्लॉक के तेनुआ गांव के बूथ संख्या 119 में मारपीट की घटना हुई. इस मारपीट में मां-बेटे घायल हो गये हैं. हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि वहां डीएसपी और एसजेएम पहुंचे गये हैं.
बिहार के सासाराम संसदीय क्षेत्र में दोपहर 12 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हो गया था. धूप से बचने के लिए लोग सुबह जल्दी अपने मताधिकार का प्रयोग करके जाना चाह रहे थे, वहीं गया के शहरी इलाके में 35 प्रतिशत और नक्सल प्रभावित इलाके में 25 प्रतिशत मतदान हुआ था. बोधगया में 20 से 22 प्रतिशत मतदान हुआ. औरंगाबाद जिले मेंदोपहर 12 बजेतक 30 प्रतिशत तक मतदान हुआ. 24 जगहों से ईवीएम खराब होने की सूचना है. बनुआ गांव से एक बम बरामद हुआ है. यहां एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा कैंप किये हुए हैं. वहीं दाउदनगर के बूथ संख्या 14,31,42, 94,92, और 57 पर ईवीएम खराब होने के कारण लगभग दो घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ.
नवादा जिले के बूथ संख्या 183 पर अल्पसंख्यकों को वोट देने से रोक दिया गया है. खबर है कि इलाके के दबंग लोगों ने अल्पसंख्यकों को वोट देने ने रोका, जिसके बाद वहां पथराव शुरू हो गया. पथराव में दो महिला वोटर घायल हो गयी हैं. वहीं सासाराम संसदीय क्षेत्र के पहाड़ी बूथों पर वोटर नहीं पहुंचे हैं. प्रशासन ने शहर में सभी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया है. सिर्फ प्रेस के वाहन ही शहर में दिखाई पड़ रहे हैं. मतदाता पैदल मतदान केंद्र तक जा रहे हैं. काराकाट संसदीय क्षेत्र के कैथी चांदी, नीलकोठी, न्यूडेलिया गांव से वोट बहिष्कार की खबरें आ रही हैं.
वहींऔरंगाबाद में आज सुबह मतदान काफी धीमा रहा. कई बूथों पर नौ बजे तक मतदान शुरू ही नहीं हो पाया था. मतदाताओं ने बताया कि ईवीएम खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो पा रहा है. बूथ नंबर 127 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान करीब एक घंटे विलंब से शुरू हुआ. वहीं बूथ संख्या 179 टिकरी मुहल्ला में ईवीएम खराब होने के कारण सुबह दस बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया था. चुनाव कराने पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि उनके पास अतिरिक्त ईवीएम नहीं है, जिसके कारण मतदान शुरू नहीं हो पा रहा है. संभव है कि इस बूथ पर वोटिंग हो ही न. वोटिंग शुरू न होने के कारण मतदाताओं में खासी नाराजगी है उन्होंने अपने गुस्से का प्रदर्शन भी किया.. मतदाताओं का कहना है कि वे सुबह छह बजे से लाइन में हैं, लेकिन अब तक वोटिंग शुरू नहीं हो पायी है. वहीं बूथ संख्या 133 बेलवा नवीनगर पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया है. इनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने इनके गांव का बहिष्कार किया है इसलिए वे किसी भी पार्टी को अपना वोट नहीं देंगे. वहीं बूथ संख्या 144 और 145 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान दो घंटे विलंब से शुरू हुआ.
झारखंड मे लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 10 जिलों में फैली पलामू, लोहरदगा, कोडरमा और चतरा संसदीय सीट के लिए वोट डाले गये. इन चारों संसदीय क्षेत्र से कुल 62 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चारों संसदीय क्षेत्र के अधिकतर इलाके नक्सल प्रभावित हैं. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे.