चुनाव बहिष्कार का किया एलान
कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के उत्तरी बारणो पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय बगरा और उसके बगल की एक झोंपड़ी में माओवादियों ने बैनर टांग कर चुनाव बहिष्कार की अपील की है. लाल रंग के कपड़े पर सफेद रंग के पेंट से दोनों जगहों पर अलग-अलग बैनर टांगे गये हैं.
प्रोन्नत मध्य विद्यालय बगरा की चहारदिवारी में कांटी से ठोंक कर बैनर टांगा गया था, जिसमें लिखा था कि चुनाव बहिष्कार, गली-गली में शोर है, वोट बाज नेता चोर है.
गांव-गांव में शिक्षा के नाम पर स्कूल भवनों पर पुलिस कैंप दिलवाने व वोट बाज नेताओं का वोट बहिष्कार करें. वहीं स्कूल से लगभग एक सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक झोंपड़ी में भी बैनर टांगा गया था, जिसमें लिखा था कि ऑपरेशन ग्रीन हंट के नाम पर गरीब जनता के साथ मारपीट, जेल, गोली, हत्या आदि दमन चलवाने वाले वोट बाज नेताओं का वोट बहिष्कार करें. निवेदक में भाकपा (माओवादी) लिखा हुआ है.
ज्ञात हो कि प्रोन्नत मध्य विद्यालय बगरा में लोकसभा चुनाव के तहत दो मतदान केंद्र (214 व 215) भी बनाये जाते हैं. सोमवार की सुबह मतदान केंद्र व बगल की झोंपड़ी में टंगे बैनर देख बगरा सहित आसपास के लोगों में भय व दहशत का माहौल है. प्रोन्नत मध्य विद्यालय बगरा के शिक्षकों व बच्चों के चेहरे पर दहशत साफ दिख रहा था. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मिलने के बाद आनंदपुर ओपी पुलिस ने उक्त बैनरों को चौकीदार द्वारा उखड़वा कर मंगा लिया है.
आनंदपुर ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को देकर मामले की छानबीन की जा रही है. इधर, कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि रविवार की देर रात एक बाइक पर सवार दो लोगों द्वारा ही बैनर को टांगा गया है.