11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी से होगी हत्यारों की तलाश

पटना: सृजन अस्पताल के कर्मचारी पुरुषोत्तम मिश्र के हत्यारों की तलाश सीसीटीवी कैमरे से होगी. पुलिस ने अस्पताल व डॉ हिमांशु राय के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज को लैब में ला कर जांच कर ही है. पुलिस अस्पताल के समीप दुकानदारों से भी पूछताछ कर रही है. डॉक्टर हिमांशु राय ने अस्पताल व […]

पटना: सृजन अस्पताल के कर्मचारी पुरुषोत्तम मिश्र के हत्यारों की तलाश सीसीटीवी कैमरे से होगी. पुलिस ने अस्पताल व डॉ हिमांशु राय के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज को लैब में ला कर जांच कर ही है.

पुलिस अस्पताल के समीप दुकानदारों से भी पूछताछ कर रही है. डॉक्टर हिमांशु राय ने अस्पताल व आवास के बाहर लगे कैमरों के फुटेज को पुलिस को दिया है. जिसमें पुरुषोत्तम के आने-जाने व सहयोगियों की पूरी जानकारी है. पुलिस को शक है कि अपराधियों ने अस्पताल व आवास से ही पुरुषोत्तम का पीछा किया था, लेकिन बैंक जाने के दौरान रास्ते में लूट का मौका नहीं मिला. इस कारण बैंक के बाहर दो अप्रैल को पुरुषोत्तम को निशाना बनाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी.

सुरक्षा की अनदेखी : सप्ताह में तीन दिन अस्पताल के पैसे बैंक में जमा होते थे. इसकी जिम्मेवारी पुरुषोत्तम पर थी. एक बार में दस से बारह लाख रुपये जमा होते थे. पुरुषोत्तम जान जोखिम में डाल कर बैंक जाते थे, लेकिन सुरक्षा का इंतजाम नहीं था. सृजन अस्पताल के मालिक डॉ हिमांशु ने भी कभी पुलिस से सुरक्षा की मांग नहीं की. इस कारण बुधवार को पुरुषोत्तम अपराधियों की गोली के निशाना बन गये.

थर्ड पार्टी के माध्यम से पैसे की रिकवरी : डॉ हिमांशु राय का कहना है कि पैसे की रिकवरी के लिए एक बार बैंक प्रशासन को सूचना दी थी. जिसके बाद बैंक ने थर्ड पार्टी के माध्यम से पैसे जमा करवाया. रिकवरी के दौरान बैंक के वाहन एक घंटे पहले ही अस्पताल के बाहर खड़े हो जाते थे. ऐसे में डर था कि अपराधी अस्पताल में घुस कर किसी घटना को अंजाम दे सकते थे.

दुकानदारों से होगी पूछताछ : हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस अस्पताल के आसपास के दुकानदारों से पूछताछ करेगी. इसके लिए पुलिस ने दुकानदारों की लिस्ट बनायी है, जो अस्पताल कर्मियों के करीब थे. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी के रिकॉर्ड की जांच कर रही है. वह जल्द ही मामले का वर्क आउट करेगी.

सुलझाने में जुटे नये थानेदार
पुरुषोत्तम हत्याकांड में निलंबित किये गये पत्रकार नगर थाने के इंस्पेक्टर मिथिलेश चौधरी के स्थान पर एसटीएफ में कार्यरत दीवान इकराम खां को नया इंस्पेक्टर बनाया गया है. वे मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर समेत कई जिलों में इंस्पेक्टर के पद पर बेहतर कार्य कर चुके हैं. उन्हें पुरुषोत्तम हत्याकांड को सुलझाने के लिए लाया गया है. अपना पद भार संभालने के बाद ही पत्रकार नगर इंस्पेक्टर ने थाना क्षेत्र के बैंकों की खुद ही चेकिंग की और बैंकों के आसपास खड़े आधा दर्जन लोगों को अपनी हिरासत में लेकर थाने लाया, जहां उनका सत्यापन करने के बाद छोड़ दिया गया.
शिवम हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा
पुरुषोत्तम मिश्र एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार व शालीन व्यक्तित्व के धनी इनसान थे. 15 साल से संस्था के प्रति संवेदनशील रहते हुए उन्होंने अपने दायित्व का बेहतर ढंग से निर्वहन किया. उनका जाना संस्था के लिए अपूरणीय क्षति है. उनकी यादें हमेशा हम लोगों के बीच बनी रहेंगी. ये बातें डॉ हिमांशु राय व डॉ सारिका राय ने शिवम हॉस्पिटल, कंकड़बाग में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें