पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी के उस आरोप को आज खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि लालू ने पशुवध को बढावा देने वाले बलों के साथ हाथ मिलाया है.
लालू ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पशुओं की खाल से बने सामान का इस्तेमाल करते हैं. प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ नरेंद्र मोदी बेतुकी बात कर रहे हैं. हर कोई देख सकता है कि वह चमडे के बने सैंडल एवं जूते पहनते हैं और मैं कपडे एवं कैनवस के बने जूते पहनता हूं.’’ मोदी ने लालू पर आरोप लगाया था कि वह ऐसे बलों के साथ हाथ मिला रहे हैं जो मांस निर्यातकों को सब्सिडी मुहैया कराकर पशुवध को बढावा दे रहे हैं.