जमुई : आज न जात, न पात और न धर्म की लड़ाई है. पूरा देश नरेंद्र मोदी के पीछे बदलाव के लिए खड़ा है. हमारे देश में आपातकाल लगा तो लोग उसे तीन वर्ष के बाद भूल गये और पुन: 1980 में इंदिरा गांधी को केंद्र की सत्ता में ले आये.
उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने गुरुवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री पासवान ने कहा कि हमारे देश में हिंदू-मुसलिम व सिख दंगे हुए. लेकिन लोग उसे समय के साथ भूल गये. मैंने 2005 में किसी मुसलिम समाज के बेटे को बिहार का
मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी. लेकिन सबों ने मेरी मांग को अनसुना कर दिया. राजग प्रत्याशी चिराग पासवान ने कहा कि अब हाजीपुर की चर्चा देश-विदेशों में होती है. जमुई के लोग जाति, धर्म व मजहब के बंधन से ऊपर उठ कर एक बार मुङो प्रतिनिधित्व करने का मौका प्रदान करें. पूरे क्षेत्र का बेहतर तरीके से विकास किया जायेगा और नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा.
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी, भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव, चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी विजय सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत,सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी सुभाष पासवान,पूर्व विधायक सुशील कुमार सिंह,लोजपा जिलाध्यक्ष मो. मोती उल्लाह, नवल किशोर सिंह, बृजनंदन सिंह, राजकिशोर सिन्हा, प्रियरंजन सिन्हा समेत भाजपा-लोजपा व रालोसपा के दर्जनों नेता मौजूद थे.
अबकी बार मोदी सरकार : सुमो
पूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अबकी बार मोदी सरकार, बहुत हुई महंगाई की मार-अबकी बार मोदी सरकार, बहुत हुआ घोटालों का राज-अबकी बार मोदी सरकार, बहुत बढ़ी बेरोजगारी-अबकी बार मोदी सरकार. साथ ही श्री मोदी ने कहा कि आप लोग 10 अप्रैल को चिराग पासवान को बंगला छाप पर वोट देकर विजयी बनायें. चिराग पासवान आप सबों का बेटा और भाई है. मुङो विश्वास है कि आप लोग इसे अपना भरपूर प्यार व स्नेह देकर इस क्षेत्र की सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे.