फरक्का : स्थानीय थाना क्षेत्र के 14 होटलों में पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. इसका नेतृत्व थाना प्रभारी उत्तम कुमार दलाल ने किया. छापेमारी के दौरान आपतिजनक स्थिति में 13 युवतियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने देह व्यापार के मामले में होटल अन्नपूर्णा, आकाश एवं टूरिस्ट को सील किया है.
देह व्यापार के मामले में दो होटल के कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. देह व्यापार में शामिल गिरफ्तार सभी युवतियां पश्चिम बंगाल के मालदा एवं नदिया जिला की रहने वाली है. गिरफ्तार युवतियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया. छापेमारी के दौरान देह व्यापार में शामिल कुछ लोग सहित कुछ युवतियां भी चकमा देकर फरार हो गयी.