मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस एवं एसटीएफ ने मंगलवार को भेलवा दियारा में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जहां से हथियार निर्माण कर रहे दो लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में पुलिस ने एक नाइन एमएम पिस्टल, कई अर्धनिर्मित पिस्टल एवं हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये हैं.
पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की भेलवा दियारा में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. एसपी के नेतृत्व में पुलिस मंगलवार की दोपहर भेलवा दियारा में छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें एक मिनी गन फैक्ट्ररी का उद्भेदन किया गया. पुलिस ने वहां से 1 निर्मित पिस्टल, 1 वेश, 3 मैगजीन, 2 जिंदा कारतूस एवं हथियार बनाने के उपकरण बरामद की. वहां से हथियार बनाते कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मुकबीरा करबल्ला के जयनंदन महतो एवं हेरुदियारा के नीतेश यादव को गिरफ्तार किये गये.