Advertisement
पोल में करंट आने से गिरा मिस्त्री, मौत
घैलाढ़, मधेपुरा : बिजली पोल पर से शनिवार की शाम गिरकर चोटिल होने के बाद प्रखंड के श्रीनगर पंचायत के बिजली मिस्त्री शिव कुमार यादव की इलाज के क्रम में मौत हो गयी है. रविवार को उनके शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार घैलाढ़ चौक से दक्षिण […]
घैलाढ़, मधेपुरा : बिजली पोल पर से शनिवार की शाम गिरकर चोटिल होने के बाद प्रखंड के श्रीनगर पंचायत के बिजली मिस्त्री शिव कुमार यादव की इलाज के क्रम में मौत हो गयी है. रविवार को उनके शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार घैलाढ़ चौक से दक्षिण बारी चौधरी टोला में बिजली खंभा पर चढ़कर बर्फ फैक्ट्ररी के लिए बिजली मिस्त्री शिव कुमार यादव बिजली का तार जोड़ रहा था. इसी दौरान बिजली खंभे में करंट आने से बिजली मिस्त्री शिव को झटका लगा. वह गिर गया. मौके पर ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ लाया, जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बिगड़ती हालत को देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वही सदर अस्पताल में भी नाजुक स्थिति को देख डॉक्टरों द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही शिव की मौत हो गयी.
कहते हैं परिजन –
परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग के ठेकेदार व अधिकारी ने शिव कुमार को बुलाकर कार्य करने कहा. काम करने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. वही थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इधर, ग्रामीण व मृतक के पत्नी सरकार के आपदा विभाग से मुआवजा राशि की मांग करने की अपील की.
कहते हैं प्रभारी जेइ
एक पोल पर से प्राइवेट मिस्त्री के गिर जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत की सूचना मिली है. मिस्त्री विभागीय कार्य नहीं कर रहा था. न ही वह विद्युत विभाग में कार्यरत था. बिना शटडाउन लिये वह पोल पर चढकर क्यों लाइन जोड़ रहा था. इसकी जांच की जायेगी.
दीपक कुमार, प्रभारी जेइ, घैलाढ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement