17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौवीं में 41 छात्रों को कर दिया फेल

पटना: रजिस्ट्रेशन हो चुका है. वर्ष 2015 में बोर्ड की परीक्षा में शामिल होना है. ऐसे में स्कूल की 9वीं परीक्षा में 41 छात्रों को फेल कर दिया गया है. इससे वैसे छात्रों को साल बरबाद होने का डर सता रहा है. अब उन्हें न तो प्रोमोट किया जा रहा है और न ही 10वीं […]

पटना: रजिस्ट्रेशन हो चुका है. वर्ष 2015 में बोर्ड की परीक्षा में शामिल होना है. ऐसे में स्कूल की 9वीं परीक्षा में 41 छात्रों को फेल कर दिया गया है. इससे वैसे छात्रों को साल बरबाद होने का डर सता रहा है. अब उन्हें न तो प्रोमोट किया जा रहा है और न ही 10वीं में पढ़ने की इजाजत दी जा रही है. ऐसे में परेशान होकर छात्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग पहुंचे हैं. डॉन बास्को एकेडमी में 9वीं क्लास के इन छात्रों को उसी क्लास में दोबारा पढ़ने को कहा जा रहा है. इसको लेकर कई छात्र डिप्रेशन में चले गये हैं. अभिभावक हर दिन स्कूल का चक्कर लगा रहे हैं.

स्कूल को फेल करने का नहीं है अधिकार

शिक्षा के अधिकार कानून के तहत किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जा सकता है. कम अंक दिये जा सकते हैं, लेकिन कोई भी छात्र क्लास में फेल नहीं हो सकता है. बाल अधिकार संरक्षण आयोग से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा के कानून के तहत इसका प्रावधान है कि स्कूल किसी भी छात्र को फेल नहीं कर सकता है. ऐसे में इन छात्रों को स्कूल को एक और मौका देना होगा. क्योंकि, 9वीं में छात्र को फेल करने पर वो अब दूसरे स्कूल भी नहीं जा सकते हैं.

प्राचार्य ने प्रोमोट करने से रोका

स्कूल की ओर से प्रोमोट करने का प्रावधान एक साल पहले ही खत्म कर दिया गया है. इसकी सूचना भी तमाम क्लास के छात्रों को दे दी गयी थी. हर साल स्कूल में प्रोमोट कर छात्र को आगे तो कर दिया जाता है, लेकिन बाद में छात्र अच्छा नहीं कर पाते हैं. इन छात्रों को फेल कर देने के बाद तमाम अभिभावक स्कूल प्रशासन के पास पहुंचे हैं, लेकिन स्कूल प्रशासन इन छात्रों को प्रोमोट करने को तैयार नहीं है.

यूनिट टेस्ट में पास पर फाइनल में चूके

आइसीएसइ बोर्ड के तहत चलनेवाले स्कूल डॉन बास्को एकेडमी में साल में दो बार परीक्षाएं ली जाती हैं. दो टर्म में लिये जानेवाली परीक्षा के पहले यूनिट टेस्ट लिया जाता है. ये छात्र यूनिट टेस्ट में पास कर गये हैं, लेकिन फाइनल में फेल कर दिये गये हैं. एक छात्र ने बताया कि जुलाई और दिसंबर में यूनिट टेस्ट लिये गये थे. 20-20 अंक के यूनिट टेस्ट में हम पास कर गये, लेकिन फाइनल परीक्षा में फेल कर दिया गया. स्कूल में पहला टर्म सितंबर और दूसरा और फाइनल टर्म मार्च में लिया जाता है. 80-80 अंक के दोनों टर्म और यूनिट टेस्ट के अंक मिला कर ही छात्र का रिजल्ट निकलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें