11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड बदल कर निकाले 80 हजार

हाजीपुर. एटीएम गार्ड ने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल कर खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिये. महुआ थाने के विशुनपुर तरौरा निवासी रामदेव सिंह के पुत्र राम पदार्थ सिंह ने नगर पुलिस को दिये बयान में कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक की महुआ शाखा में उनका बचत खाता है और महुआ के […]

हाजीपुर. एटीएम गार्ड ने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल कर खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिये. महुआ थाने के विशुनपुर तरौरा निवासी रामदेव सिंह के पुत्र राम पदार्थ सिंह ने नगर पुलिस को दिये बयान में कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक की महुआ शाखा में उनका बचत खाता है और महुआ के किसी एटीएम में राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण नगर के सुभाष चौक से पूरब स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम में राशि निकासी के लिए गये, जहां कई बार प्रयास करने के बाद भी राशि नहीं मिलने पर वहां उपस्थित गार्ड ने एटीएम कार्ड लेकर दो बार में 10-10 हजार रुपये निकाल दिये. और एटीएम कार्ड वापस कर दिया. दूसरे दिन और जब वे निकासी के लिए बैंक पहुंच कर निकासी फॉर्म भर कर दिया, तब बताया गया कि खाते में राशि नहीं है. पासबुक को अद्यतन कराने पर ज्ञात हुआ कि 25 से 27 मार्च के बीच एटीएम के माध्यम से 80 हजार रुपये की निकासी की गयी है. जब उन्होंने शाखा प्रबंधक से इस बात की शिकायत की तब शाखा प्रबंधक ने एटीएम कार्ड की मांग की और एटीएम कार्ड की जांच पड़ताल के बाद वह कार्ड सारण जिले के वभनगांवा निवासी सुदामा सिंह के पुत्र हरेश्वर सिंह का पाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि गार्ड के रूप में उपस्थित वह व्यक्ति श्री सिंह ही है . नगर पुलिस ने स्टेट बैंक बचत खाता संख्या 11362493139 के धारक हरेश्वर सिंह के विरुद्ध जालसाजी कर रुपये निकासी कर लेने का मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें