भागलपुर : भागलपुर जिले के तिलकामांझी थाना अंतर्गत पुलिस लाइन के निकट आज बिहार पुलिस के एक हवलदार से एक मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने आज दो लाख रुपये भरा बैग छीनकर फरार हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हवलदार प्रमोद कुमार यादव अपनी बेटी की शादी के लिए खंजरपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से दो लाख रुपये निकालकर बैग में रखकर एक रिक्शा पर सवार होकर पुलिस लाइन की ओर जा रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार लुटेरों ने पुलिस लाइन के निकट रुपये से भरा बैग छीन लिया.
सूत्रों ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल पर दो अपराधी सवार थे और वे लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद कहलगांव की ओर फरार हो गये. पुलिस ने इस बारे में जिले के सभी थानों को सूचित कर दिया है. इस मामले में अब तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.