मुजफ्फरपुर. साहेबगंज थाना क्षेत्र के सुखनर मठ व गुलाबपट्टी मध्य विद्यालय के बीच शुक्रवार की सुबह गुलाबपट्टी पंचायत की मुखिया के पति रमेश सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए अपराधी भाग गये.
वह प्रखंड मुख्यालय से बाइक से हिम्मतपट्टी स्थित आवास लौट रहे थे. घटना से आक्रोशित लोगों ने साहेबगंज बाजार को बंद कराने के बाद मुख्य पथ को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग थाना पहुंच गये और वहां कुरसी- टेबल और ड्रम को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान दारोगा महेंद्र साह व मुंशी जितेंद्र कुमार मिश्रा के साथ हाथापाई की गयी. ललिता देवी गुलाबपट्टी पंचायत की मुखिया है.