रविवार को करीब 11 बजे नगर थाने के मीरगंज निवासी कृष्णा सिंह घर से गोला (गल्ला दुकान) पर आ रहे थे. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी में हम के प्रदेश प्रवक्ता दानिश रिजवान, उनके बड़े भाई जमाल अशरफ, मो शाहिद अली, भाजपा नेता इंद्रभान सिंह, आरा की डिप्टी मेयर मालती देवी के पुत्र मुनू सिंह, कुख्यात चांद मियां व उसका भाई नईम मियां, टिबला, टिबुआ व सरफुद्दीन के नाम शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, मामला हाइ प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.