11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में गल्ला व्यवसायी कृष्णा सिंह की हत्या का मामला: हम प्रवक्ता सहित 10 पर एफआइआर

आरा: गल्ला व्यवसायी हत्याकांड में हिंदुस्तान अवाम मोरचा (हम) के प्रदेश प्रवक्ता दानिश रिजवान, आरा की डिप्टी मेयर के पुत्र मुनू सिंह और भाजपा नेता इंद्रभान सिंह सहित 10 लोगों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रत्यक्षदर्शी भलुहीपुर निवासी महेश यादव के बयान पर सोमवार को यह प्राथमिकी दर्ज की गयी, […]

आरा: गल्ला व्यवसायी हत्याकांड में हिंदुस्तान अवाम मोरचा (हम) के प्रदेश प्रवक्ता दानिश रिजवान, आरा की डिप्टी मेयर के पुत्र मुनू सिंह और भाजपा नेता इंद्रभान सिंह सहित 10 लोगों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रत्यक्षदर्शी भलुहीपुर निवासी महेश यादव के बयान पर सोमवार को यह प्राथमिकी दर्ज की गयी, जो घटना के समय गल्ला व्यवसायी कृष्णा सिंह के साथ दुकान पर आ रहे थे. हालांकि, पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.

रविवार को करीब 11 बजे नगर थाने के मीरगंज निवासी कृष्णा सिंह घर से गोला (गल्ला दुकान) पर आ रहे थे. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी में हम के प्रदेश प्रवक्ता दानिश रिजवान, उनके बड़े भाई जमाल अशरफ, मो शाहिद अली, भाजपा नेता इंद्रभान सिंह, आरा की डिप्टी मेयर मालती देवी के पुत्र मुनू सिंह, कुख्यात चांद मियां व उसका भाई नईम मियां, टिबला, टिबुआ व सरफुद्दीन के नाम शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, मामला हाइ प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें