Advertisement
तिहाड़ भेजने की मांग को ले कैदी बैठा भूख हड़ताल पर
सीवान . मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी अपने को नयी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल भेजने की मांग पर अड़ गया है. अधिकारियों द्वारा जुलाई माह तक भिजवाने की बात कहने पर उसने मंगलवार की रात से ही भूख हड़ताल छेड़ दी है. इससे जेल प्रशासन परेशान हो गया. वह लगातार कैदी को मनाने के […]
सीवान . मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी अपने को नयी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल भेजने की मांग पर अड़ गया है. अधिकारियों द्वारा जुलाई माह तक भिजवाने की बात कहने पर उसने मंगलवार की रात से ही भूख हड़ताल छेड़ दी है. इससे जेल प्रशासन परेशान हो गया. वह लगातार कैदी को मनाने के प्रयास में लगा हुआ है. फिलहाल जेलर की मानें तो केस की सुनवाई व आचार संहिता के चलते कैदी को दिल्ली भेजना संभव नहीं है. बता दें कि कैदी जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भेड़वनिया गांव का अखिलेश्वर सिंह कुशवाहा बताया जाता है. मंगलवार को अचानक उसने दिल्ली के तिहाड़ जेल भेजने की मांग को लेकर खाना-पीना छोड़ दिया. इसकी जानकारी होने के बाद जेल प्रशासन परेशान हो गया. जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया कि विचाराधीन कैदी पर दिल्ली व सीवान में कई मामले चल रहे हैं. यहां सीवान में चल रहे कई केसों की सुनवाई भी अंतिम चरण में है. वहीं लोकसभा चुनाव होने के चलते आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गयी है. ऐसी स्थिति में उसे फिलहाल दिल्ली भेजना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि दिल्ली कोर्ट से प्राप्त प्रोडक्सन वारंट के अनुसार इस विचाराधीन कैदी को 11 जुलाई तक पेश करना है. इसके पूर्व ही उसे तिहाड़ जेल भेज दिया जायेगा. जेल अधीक्षक ने बताया कि कैदी को काफी समझाया गया है. उसे हर स्थिति से भी अवगत करा दिया गया है. भूख हड़ताल समाप्त करवायी जा रहीा है. अगर वह ऐसा नहीं करता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों की मानें तो उक्त कैदी का दिल्ली में कई मामले चल रहे हैं, जिनके निबटारे के लिए वह वहां पर जाना चाहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement