Advertisement
सेक्स रैकेट में आठ हुए गिरफ्तार
कुम्हरार फार्मास्युटिकल कॉलोनी की घटना, संचालिका व दलाल फरार पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार फार्मास्युटिकल कॉलोनी में स्थित किराये के मकान में चल रहे हाइ प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा रविवार को पुलिस ने किया. पुलिस छापेमारी के दौरान आठ युवक व चार युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में थे. आठों युवकों को पकड़ […]
कुम्हरार फार्मास्युटिकल कॉलोनी की घटना, संचालिका व दलाल फरार
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार फार्मास्युटिकल कॉलोनी में स्थित किराये के मकान में चल रहे हाइ प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा रविवार को पुलिस ने किया. पुलिस छापेमारी के दौरान आठ युवक व चार युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में थे. आठों युवकों को पकड़ लिया गया है, जबकि युवतियां हिरासत में हैं.
पुलिस ने दो बाइक व आठ मोबाइल के साथ अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, संचालिका व दलाल फरार हो गये.
एसएसपी के निर्देश पर छापेमारी : प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा को सूचना मिली कि कुम्हरार फार्मास्युटिकल कॉलोनी में सुखवीर सिंह के मकान में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है. इसी सूचना के आधार पर अगमकुआं के थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने उक्त फ्लैट में छापेमारी की.
दरअसल सादे लिबास में पुलिसकर्मी उक्त फ्लैट में निगरानी कर रहे थे, जिनकी सूचना के बाद पुलिस टीम ने वहां पर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में फ्लैट से चार लड़कियों को बरामद किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कदमकुआं थाना के क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट निवासी उदय शंकर व धीरज कुमार को, आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट माखनपुर ईदगाह निवासी सोनू कुमार, टिंकु कुमार व भोला कुमार को गिरफ्तार किया. इसी प्रकार रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के हनुमाननगर खेमनीचक निवासी सचिन कुमार, मुकुल पांडे व दीपक कुमार को गिरफ्तार किया. दीपक मूल रूप से कुर्था जहानाबाद व मुकुल भोजपुर के कड़पा गांव का रहनेवाला है. पकड़े गये युवकों में ज्यादातर की उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच है.
रुपये कराते थे खाते में जमा : पुलिस गिरफ्त में आये ग्राहकों ने पूछताछ में बताया कि धंधे से जुड़े दर्जनों दलाल शहर में सक्रिय हैं. दलालों से ही सेक्स रैकेट के नेटवर्क का पता चला. पुलिस सूत्रों की मानें, तो पूछताछ में पकड़े गये युवकों ने पुलिस को यह भी बताया कि पता बताने से पहले संपर्क करने के बाद रुपये को एकाउंट मेें जमा करावाते थे, फिर यहां का पता बताते.
जब्त किये गये सामान : आठ मोबाइल, दो बाइक ,दवा के चार पैकेट, सिगरेट व माचिस एक-एक पैकेट, 2920 रुपये, दो पैकेट कंडोम व अन्य आपत्तिजनक सामान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement