13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्सव बिना जीवन नीरस : आयुक्त

सहरसा : राज्य के पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कोसी महोत्सव का आयोजन स्थानीय स्टेडियम में किया गया. इसका उदघाटन आयुक्त उपेंद्र कुमार ने सोमवार को दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कलाकारों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर आयुक्त श्री कुमार ने कोसी की सभ्यता व संस्कृति […]

सहरसा : राज्य के पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कोसी महोत्सव का आयोजन स्थानीय स्टेडियम में किया गया. इसका उदघाटन आयुक्त उपेंद्र कुमार ने सोमवार को दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कलाकारों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर आयुक्त श्री कुमार ने कोसी की सभ्यता व संस्कृति पर चर्चा करते हुए कहा कि उत्सव के बिना मानवीय जीवन नीरस होता है. उन्होंने कोसी की संस्कृति को रेखांकित करते हुए ऐतिहासिक व भौगोलिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला. आयुक्त ने मौजूद लोगों से लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की.

वहीं मुख्य अतिथि कोसी क्षेत्र के डीआइजी अजिताभ कुमार ने कहा कि चुनावी तैयारियों के बीच कोसी महोत्सव के बेहतर आयोजन के लिए जिला प्रशासन धन्यवाद का पात्र है. डीआइजी श्री कुमार ने कहा कि कोसी क्षेत्र का समृद्ध इतिहास रहा है. सभी की जिम्मेवारी बनती है कि अगली पीढ़ी को संपन्न विरासत दें. उन्होंने लोगों से भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की. डीएम शशिभूषण कुमार ने कहा कि कोसी महापुरुषों व संतों की तपोभूमि रही है.

महाभारत काल में पांडवों ने गुप्तवास करने के लिए कोसी क्षेत्र को ही चुना था. क्षेत्र के पौराणिक इतिहास पर प्रकाश डालते हुए डीएम ने कहा कि मंडन-भारती, संत लक्ष्मीनाथ गोसाई व संत कारू खिरहर की धरती ऊर्जावान रही है. आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से कार्यक्रम को नियमानुसार तैयार किया गया है. उन्होंने लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया. धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त हरेंद्र नाथ दुबे ने किया. कार्यक्रम का संचालन मुक्तेश्वर मुकेश व उदघोषिका रेखा कुमारी ने किया. इसके पूर्व स्वरांजलि के कलाकारों ने स्वागत गीत व नृत्य पेश किया. इस मौके पर स्मारिका कोसी दर्पण का विमोचन किया गया. समिति ने आगत अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया. इस अवसर पर एसपी एम सुनील कुमार नायक, सदर एसडीओ राजेश कुमार सिंह, एएसपी डॉ दिलीप कुमार मिश्र, सीएस डॉ भोला नाथ झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें