11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकोट में ढाई करोड़ सोना लूट का सरगना रोहतास का

पटना. गुजरात के राजकोट में 15 फरवरी को ढ़ाई करोड़ का सोना लूट कर सनसनी फैलाने वाले गिरोह का सरगना अजरुन राम बच्चन पासवान रोहतास के डुमरिया का है. अर्जुन राजकोट के सोना की कास्टिंग फैक्टरी के मालिक हरकिशन अदेसरा के बेटे हार्दिक अदेसरा व भतीजा अमित अदेसरा को आवास के सामने ही पिस्टल का […]

पटना. गुजरात के राजकोट में 15 फरवरी को ढ़ाई करोड़ का सोना लूट कर सनसनी फैलाने वाले गिरोह का सरगना अजरुन राम बच्चन पासवान रोहतास के डुमरिया का है. अर्जुन राजकोट के सोना की कास्टिंग फैक्टरी के मालिक हरकिशन अदेसरा के बेटे हार्दिक अदेसरा व भतीजा अमित अदेसरा को आवास के सामने ही पिस्टल का भय दिखा कर दस किलो 700 ग्राम सोने से भरा बैग छीन कर फरार हो गया था.

इस मामले में राजकोट पुलिस ने गिरोह के दो सदस्य विजय पाटिल (महाराष्ट्र) व दिनेश कुमार भोक्ता (बिहार) को पकड़ा, लेकिन इनके पास से मात्र सौ ग्राम सोना ही बरामद हुआ. दोनों ने पूछताछ के बाद गिरोह के सरगना अजरुन राम बच्चन पासवान के संबंध में जानकारी दी. सरगना को खोजने के लिए राजकोट पुलिस कुछ दिन पहले बिहार आयी थी, लेकिन अजरुन फरार था. इसके बाद राजकोट पुलिस रोहतास पुलिस को सारी जानकारी सौंप कर लौट गयी.

फैक्टरी के मालिक हरकिशन अदेसरा सरगना अजरुन के अब तक नहीं पकड़े जाने के कारण खुद गुजरात से हवाई जहाज से शनिवार की सुबह पटना पहुंचे. वह बिहार के डीजीपी अभयानंद से मुलाकात करेंगे और अजरुन को गिरफ्तार करने की गुहार लगायेंगे.

कैसे हुई थी लूट
15 फरवरी को ग्राहकों का सोना लेकर फैक्टरी मालिक हरकिशन के बेटा हार्दिक व भतीजे अमित राजकोट के सोनी बाजार स्थित श्री मीना वाला कास्टिंग फैक्टरी जा रहे थे. इसी बीच बाइक पर सवार दो अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.

सोना लेकर सरगना फरार
एक्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में ठहरे हरकिशन अदेसरा ने बताया कि सरगना के नहीं पकड़े जाने के कारण उन्हें काफी परेशानी ङोलनी पड़ रही है. जिस सोने को उन्होंने लूटा है, वह ग्राहकों का था. अब वे लोग अपने-अपने सोना को मांग रहे हैं. वे इतना सोना कहां से लायेंगे. सारा सोना तो सरगना अजरुन लेकर फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें