पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. मधेपुरा रवाना होने के पूर्व पटना हवाई अड्डे पर उन्होंने कहा कि बनारस की जनता भाजपा और नरेंद्र मोदी से ‘हर-हर मोदी’ नारे का हिसाब मांगेगी जबकि बनारस में ‘हर-हर महादेव’ का जयकारा लगता है.
अब भाजपा ने इसे भी बदल दिया है. जदयू अध्यक्ष ने सांसद एनके सिंह को अवसरवादी बताते हुए कहा कि वह कभी भी पार्टी दायरे में नहीं आते थे. अपने कैरियर को देख कर दूसरी पार्टी में जा रहे हैं. पार्टी से निष्कासित सांसद शिवानंद तिवारी पर भी उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी शिवानंद तिवारी को नहीं पूछ रही है. इसलिए वह आप के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने जा रहे हैं. शरद की जुबानी तीर से भाजपा भी नहीं बच सकी.
भाजपा के नारे हर-हर मोदी पर शरद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत को बनारस की जनता को जवाब देना होगा. हर-हर के साथ सिर्फ महादेव का नाम (हर-हर महादेव) जोड़ा जा सकता है, लेकिन हर-हर मोदी का नारा देकर नरेंद्र मोदी को महादेव के बराबर खड़ा कर दिया गया. बनारस और यहां बसे लोगों का अपमान है. बनारस और देश की जनता चुनाव में नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देगी.
टिकट नहीं मिलने से हैं नाराज : राजीव रंजन
जदयू के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि टिकट नहीं मिलने के कारण एनके सिंह नाराज हैं. जदयू कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि एनके सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपनी किताब में बिहार के विकास को लेकर तारीफ की थी, लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद वे सीधे विरोध में उतर आये. अब उनके भाजपा में जाने की बात आ रही है. बिहार में नीतीश कुमार के कारण ही भाजपा को भी मेंडेट मिला था. इस बार के चुनाव नतीजे इसे साफ कर देंगे. इस मौके पर पार्टी महासचिव रवींद्र कुमार ने कहा कि पार्टी के अंदर बिखराव नहीं था. कुछ असहमति थी, जो अब दूर हो गयी है.