11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालसाजी: अच्छे नंबर दिलाने का देते थे झांसा, खाते में मंगाते थे पैसे, तीन धराये, खेत-खलिहान में कॉल सेंटर, फोन सेे ठगी

पटना : सोशल मार्केटिंग साइट्स के उपभोक्ताओं को लॉटरी का झांसा देकर बैंक खाते में पैसा मंगानेवाला गैंग बिहार बोर्ड के परीक्षार्थियों को निशाना बनाने लगा था. ये लोग कोचिंग सेंटर व अन्य स्रोतों से परीक्षार्थियों का नंबर लेकर उन्हें फोन करते थे. उन्हें बताते थे कि गणित में नंबर कम हैं, दो नंबर से […]

पटना : सोशल मार्केटिंग साइट्स के उपभोक्ताओं को लॉटरी का झांसा देकर बैंक खाते में पैसा मंगानेवाला गैंग बिहार बोर्ड के परीक्षार्थियों को निशाना बनाने लगा था. ये लोग कोचिंग सेंटर व अन्य स्रोतों से परीक्षार्थियों का नंबर लेकर उन्हें फोन करते थे. उन्हें बताते थे कि गणित में नंबर कम हैं, दो नंबर से फेल हो रहे हो, पास होना है, तो खाते में 20,000 रुपये डालो, पास हो जाओगे, जो परीक्षार्थी झांसे में आते थे उन्हें बैंक एकाउंट का नंबर बता देते थे. गैंग के झांसे में आनेवाले करीब 100 छात्रों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी.

एसएसपी ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने कुछ काॅल को ट्रेस करना शुरू किया. सर्विलांस के जरिये शेखपुरा और नालंदा के चंदन गैंग तक पुलिस पहुंची और तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में गैंग ने बताया कि वह गांव के खेत-खलिहान, बगीचे या किसी पुराने मकान में चार-पांच लोगों के साथ एक कॉल सेंटर बनाते थे. इसके बाद पूरे दिन फोन पर ठगी करते थे. इनके पास से करीब आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.

मार्केटिंग साइट्स पर खरीदारी करनेवालों की सूची बरामद
पकड़े गये लोगों के पास से तीन पेज की सूची मिली है. इसमें केरल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य प्रदेश के करीब 200 लोगों की पूरी डिटेल्स हैं. इसमें लोगों के नाम, नंबर, एड्रेस समेत अन्य जानकारियां है. इसी आधार पर यह लोग उपभोक्ताओं को फांस रहे थे. पटना पुलिस ने दूसरे प्रदेश के लोगों को भी यह जानकारी दी है. पुलिस को पता चला है कि यह गैंग अब तक करोड़ों रुपये खाते में मंगा चुकी है.
नालंदा, शेखपुरा के चार गांव, जहां चलता है यह खेल
फर्जीवाड़े का यह खेल बिहार के दो जिलों के चार गांवों में चल रहा हैं. इसमें नालंदा जिले के कतरी सराय, शेखपुरा जिले के पांची, कबीरपुर और रहिंचा गांव हैं. चंदन गैंग का सरगना है. पटना पुलिस ने चंदन को गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने बड़ा नेटवर्क खड़ा किया है. यह लोग फोन करने के लिए भी एजेंट रखे हुए हैं. इसके अलावा कोचिंग सेंटर व अन्य जगह से सर्वे के नाम पर मोबाइल फोन नंबर और कुछ पर्सनल डिटेल्स एकत्र कराते हैं. फिर कॉल करके ठगी का शिकार बनाते हैं. पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनकी निशानदेही पर 16 अन्य लोग चिह्नित किये गये हैं. पुलिस इन्हें जल्द गिरफ्तार करेगी. इसमें कतरी सराय के सुजीत गुप्ता, कारू नारायण, मुन्ना आफत, रिंकू कुमार व सुनील गुप्ता शामिल हैं. वहीं पांची गांव के बिट्टू कुमार, मणि प्रकाश व रितेश शामिल हैं. कबीरपुर के शैलेंद्र सिंह, रंजीत कुमार, पंकज तथा रहिंचा गांव के पिंटू महतो, राजेश पासवान, राजन कुमार, पिंटू चौधरी, विभाष कुमार तथा राजेश प्रसाद शामिल हैं. ये गैंग फर्जी आइडी प्रुफ भी तैयार करता है. आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस से छेड़छाड़ करके नये आइडी बना लेते हैं. किसी से नंबर चुराते हैं, किसी से फोटो. इस फर्जी आइडी का इस्तेमाल बैंक एकाउंट खोलवाने तथा सिम कार्ड लेने के लिए करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें