Advertisement
शिक्षक नियोजन में अनियमितता पर तोड़फोड़
हाजीपुर. नगर के जीए इंटर विद्यालय में आयोजित शिक्षक नियोजन शिविर में जुटे अभ्यर्थियों ने जम कर बवाल काटा. तोड़फोड़ और हंगामे के बीच पूरे विद्यालय परिसर में अराजक स्थिति पैदा हो गयी. नियोजन सूची में नाम नहीं दर्ज होने से आक्रोशित शिक्षक अभ्यर्थियों ने जम कर हंगामा किया. विद्यालय के कमरों के ताले तोड़ […]
हाजीपुर. नगर के जीए इंटर विद्यालय में आयोजित शिक्षक नियोजन शिविर में जुटे अभ्यर्थियों ने जम कर बवाल काटा. तोड़फोड़ और हंगामे के बीच पूरे विद्यालय परिसर में अराजक स्थिति पैदा हो गयी. नियोजन सूची में नाम नहीं दर्ज होने से आक्रोशित शिक्षक अभ्यर्थियों ने जम कर हंगामा किया. विद्यालय के कमरों के ताले तोड़ दिये. कमरों में घुस कर उपद्रवियों ने टेबल कुरसी एवं अन्य उपकरणों को तोड़ डाला. खिड़कियों के शीशे भी पत्थरों से फोड़ दिये. अभ्यर्थियों ने इस दौरान आगजनी भी की. सामान को एक स्थान पर रख कर उसमें आग लगा दी. मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और बड़ी संख्या में पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में किया. घटना स्थल पर मौजूद सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह मामले को शांत किया. अभ्यर्थियों ने शिविर में लगाये गये बैनरों को नोच कर उसमें आग लगा दी. विद्यालय को भी फूंकने का भी प्रयास किया. मालूम हो कि जिला परिषद, नगर परिषद, नगर पंचायत और प्रखंड शिक्षकों के नियोजन के लिए बीते तीन फरवरी से विद्यालय में शिविर लगा कर नियुक्ति पत्र दिये जा रहे थे. इस क्रम में रविवार को प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन के लिए स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षक वर्ग 6 से 8 के लिए सभी प्रखंड नियोजन इकाइयों से अभ्यर्थी जुटे थे. इसी बीच सूची देख कर अभ्यर्थियों का एक समूह भड़क उठा. उनका कहना था कि वेबसाइट पर नाम अंकित होने के बावजूद नियोजन सूची में नाम दर्ज नहीं किया. नियुक्ति प्रक्रिया में भारी अनियमितता और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए वे तोड़-फोड़ पर उतर गये. इस दौरान मची अफरातफरी और भगदड़ के कारण नियोजन कार्य घंटों बाधित रहा. अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया.
नगर थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के प्रिंसिपल गिरीशचंद्र मिश्र के बयान पर अज्ञात उपद्रवियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि इस मामले में किसी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि भूषण राय ने कहा कि जिनका नियोजन नहीं होना था वैसे लोगों द्वारा नियोजन को बाधित करने के उद्देश्य से उपद्रव मचाया गया. वे लोग 25 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में जुट कर विरोध प्रदर्शन के नाम पर अभ्यर्थियों को गोलबंद कर रहे थे. उन लोगों द्वारा इससे संबंधित परचे भी बांटे जा रहे हैं. इसी क्रम में अभ्यर्थियों को भड़काया गया. हालांकि इससे नियोजन प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नियोजन कार्य शत प्रतिशत पूरा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement